2025 Kawasaki Versys 650: कावासाकी निंजा ने भारत में अपने Versys 650 मॉडल का अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है। जिसकी कीमत पुराने मॉडल के कीमत से 16000 रुपया ज्यादा देखने को मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि वह इस न्यू मॉडल में न्यू कलर वेरिएंट को ऐड किया है। बाकी जो भी फीचर्स पुराने मॉडल में देखने के लिए मिलता था वह सब इस न्यू मॉडल में देखने के लिए मिलेगा तो चलिए जानते हैं गाड़ी की नई कलर ऑप्शन और उसकी कीमत के बारे में।
Table of Contents
2025 Kawasaki Versys 650 अपडेटेड मॉडल
अभी-अभी भारत में लांच हुई 2025 Kawasaki Versys 650 की अपडेटेड मॉडल की चर्चा करें तो जैसे कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने इसकी कीमत पुराने मॉडल से 16000 रुपए ज्यादा कर दिया है मतलब अब इस गाड़ी की एक शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपए होगी। स्मार्टफोन फोटो ऑप्शन की बात करें तो इस गाड़ी में कंपनी ने ग्रीन कलर के साथ-साथ ग्रे कलर का कंबीनेशन को रखा है। जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।
2025 Kawasaki Versys 650 डिजाइन

इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो डिजाइन के तौर पर इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है पुराने मॉडल की तरह ही इसमें स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट मिलता है फ्यूल टैंक उभरा हुआ है और पीछे की तरफ पहले जैसा टैल सेक्शन देखने के लिए मिलता है।
2025 Kawasaki Versys 650 इंजन
इस गाड़ी की इंजन क्षमता की बात करें तो कंपनी ने इसमें 649 सीसी की बड़े ही तगड़े लेवल का इंजन दिया है जो की लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ट्विन-सिलेंडर से इसका इंजन लेस है बात करें इंजन की पावर की तो यह इंजन 66bhp का पावर और 68Nm का टॉक प्रोड्यूस करता है 6 स्पीड का गियर बॉक्स इसमें जोड़ा गया है। यह इंजन बेहतरीन रफ्तार के साथ हाईवे पर चलने की क्षमता रखता है।
अधिकरण: इस लेख पर हमने सिर्फ आपको इस गाड़ी के बारे में जानकारी और अपडेट वगैरह दी है अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलर से जरूर संपर्क करें और इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करें।
इसे भी पढे:
- Hero XPulse 400: एडवेंचर डिजाइन और पावर का भोंकल, जल्द होगी लॉन्च
- New Bajaj Chetak 3503 Launched: अब तक का सबसे किफ़याती मॉडल
- Skoda Slavia B: Skoda का नया कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक
- Maruti Suzuki Cervo: छोटा पैकेट बडा धमाका

I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com