भोकाल लुक बाली 2025 Suzuki GSX 8R Launch, 776cc बाली ये गाड़ी सड़को पर गर्दा उड़ा रहा है 

2025 Suzuki GSX 8R Launch: Suzuki अपनी कस्टमर डिमांड को देखते हुए भारत जेसी देश मैं अपनी टॉप मॉडल की नई वर्जन 2025 Suzuki GSX 8R को की Launch कर दिया है। कंपनी ने क्या सूझबूझ के साथ लांच किया यह तो हमें मालूम नहीं लेकिन कपड़े ने एक बार सोची होगी कि जब यह गाड़ी सड़कों पर चलेगी तब सब की हालत क्या होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कियुंको जब सड़कों पर 350 सीसी की इंजन चलती है तब सबको पता होता है कि बुलेट या फिर रॉयल एनफील्ड की गाड़ी आ रही है। लेकिन अभी जब सड़कों पर 776 सीसी की रेसिंग इंजन चलेगी तब लोगो के होश उड़ जाएंगे।

2025 Suzuki GSX 8R की भोकाल डिजाइन

यार क्या कहे इस गाड़ी के डिजाइन के बारे में। कहां से शुरू करेंगे हमें पता नहीं चल रहा है। क्योंकि हर जगह से यह गाड़ी टाइट डिजाइन है और इतना शानदार की बस देखने का ही मन कर रहा है। एग्रेसिव मस्कुलर डिजाइन के साथ आता हुआ यह गाड़ी सबके आंखों की रातों की नींद उड़ाने बाली है। गाड़ी को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Metallic Matt Black, Metallic Matt Sword Silver और Metallic Triton Blue।

2025 Suzuki GSX 8R की शानदार इंजिन 

इस गाड़ी को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी इंजिन 776cc BS6 OBD-2B compliant के साथ रहने बाला है जिसमे लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी दे रखी है। यह गाड़ी 81.8 बीएचपी पावर प्रोड्यूस करने के साथ 78एनएम का टॉर्क को जेनरेट करता है। 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है और इसमें तीन मोड्स मिलता है Mode A, Mode B और Mode C। 14 liter की फ्यूल टैंक मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे नया अंदाज और स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुआ New Honda SP 125 2025, कीमत इतनी कम

2025 Suzuki GSX 8R सस्पेंशन 

फ्रंट की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दी गई है और रियर मैं मोनो शोक मिलता है। इसमें डुअल चेनल ABS दी गई है जिससे तुरंत ब्रेक लगने पर गाड़ी के ऊपर संतुलन बनी रहती है। आगे पीछे दोनो तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है। दोनो व्हील्स 17 इंच एलॉय व्हील्स की दी गई है। 

2025 Suzuki GSX 8R फीचर्स 

इस गाड़ी में डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें 5इंच की कलरफुल TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है। इसमें हाई बीम इंडिकेटर, इंजिन टेंपरेचर इंडिकेटर ये सभी फीचर्स इसमें मिलता है। Led हेडलैंप, DRLs लाइट, हजार्ड वार्निग लाइट मिलता है।

2025 Suzuki GSX 8R कीमत 

कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को कंपनी हाल ही में 9,25,000 रुपए में लॉन्च किया है। ये कीमत इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत है। यह एक रेसिंग बाइक होने वाला है। तो अगर आप एक रेसर है तो इस बाइक की तरफ जा सकते हैं।

Leave a comment