2025 TVS Apache RTR 200 4V: फिलहाल TVS कंपनी अपनी बेहतरीन मॉडल Apache RTR 200 को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.53 लाख रुपए बताई जा रही है। इस गाड़ी में काफी सारे फीचर्स को अपग्रेड किया गया है और यह गाड़ी पहले मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा शानदार डिजाइन और बेहतरीन माइलेज दे रही है। तो अगर आपका बजट ₹2 लाख के अंदर है तो फिर आप इस गाड़ी की तरफ देख सकते हैं। चलिए जानते हैं इस गाड़ी में क्या फीचर्स दी गई है।
Table of Contents
2025 TVS Apache RTR 200 4V डिजाइन
इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो यह नए डिजाइन में अवतार के साथ आ रही है। शार्प टैंक के साथ मस्कुलर डिजाइन में यह गाड़ी लांच हुई है। इसमें तीन नए कलर को ऐड किया गया है जो की Matte Black, Glossy Black and Granite Grey।
2025 TVS Apache RTR 200 4V इंजिन
इंजन की बात करो तो यह गाड़ी में 197.75सीसी कीOBD-2B compliance oil-cooled single-cylinder इंजिन दी गई है। ये इंजन 20.8 पीएस की पावर प्रोड्यूस करने के साथ-साथ 17.25 एनएम का टॉक जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।
इसे भी पढे रेसिंग लुक के साथ Advance फीचर्स बाली Honda Dio, कीमत बस 88,191 रुपए
2025 TVS Apache RTR 200 4V फीचर्स
फिचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में पहले की जैसी फीचर्स वगैरह दी गई है इसमें बड़ी सी टीएफटी डिस्पले देखने के लिए मिलता है साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड बाय साइड नेवीगेशन, एंटी थेफ्ट लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जर, साथ में आगे पीछे दोनों तरफ एलईडी है लाइट, ABS, वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
2025 TVS Apache RTR 200 4V कीमत
बात कर कर इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो इस गाड़ी की कीमत अभी 1.53 लख रुपए जो की एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। इसके साथ ही आप इस गाड़ी को EMI पे भी खरीद सकते है। इसके लिए आपको TVS शोरोम पर जानकारी लेनी पड़ेगी।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com