टेक्नोलॉजी जगत के बादशाह Apple कम्पनी ने आज अपना ब्रांड न्यू iPhone 16 series को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हर साल अपने ट्रेंड को फॉलो करते ही आ रही है। हर साल वो अपने नए सीरीज को लॉन्च करता है इसी साल 2024 में भी ठीक वही करने बाली है। दराशल इस सीरीज को कंपनी ने एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी इवेंट का नाम ” its glowtime” रखा गया है।
ये इवेंट भारत मैं रात को 10 P.M बजे सुरु होगी। ये इवेंट को कंपनी के हेडक्वार्टर कार्लिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। अभी से ही ग्राहोक उस्चुक के साथ बैठ गए होंगे iPhone 16 को खरीद ने के लिए। लेकिन जभी iPhone अपना नए वेरिएंट लॉन्च करता है उसी दौरान लॉन्च करते ही एप्पल अपना पिछले सीरीज के दाम को घटा देता है। आज Apple अपने पिछले सीरीज जो की iPhone 15 सीरीज है उसका दाम मैं भी कटौती करने की उम्मीद है। ऐसे मैं एक नया iPhone खरीद ने के जगह पर पिछले वाले मॉडल को खरीदना बेहतर होता है। तो चलिए थोड़ी नजर डालते हैं कितना रहेगा iPhone 15 Pro की कीमत।
इसे भी पढ़ें iPhone 16 और iPhone 16 Plus की फाइनल डिटेल्स: कौनसा चुनेंगे आप
Table of Contents
iPhone 14 करीब 10,000 रुपए सस्ता हुआ था
पीछले साल जब iPhone 15 launch किया गया तब iPhone 14 का भी कीमत घटा दी गई थी। ये Apple कंपनी का ट्रेंड रहा है नए आईफोन सीरीज लॉन्च होते हीं पिछले मॉडल की कीमत को घटा देना। iPhone 14 जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 79,900 रुपए रखी गई थी। लेकिन जब iPhone 15 लॉन्च हुआ तब iPhone 14 की कीमत लगभग 69,900 रुपए हो गया था।
iPhone 13 करीब 10,000 रूपए सस्ता हुआ था
उसी तरह जब 2022 में iPhone 14 launch हुआ था तब iPhone 13 का भी कीमत घटा था। iPhone 13 का भी कीमत करीब 10,000 रूपये घटा था। iPhone 13 जब लॉच हुआ था 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए थी। लेकिन iPhone 14 लॉन्च होते ही 13 की कीमत 10,000 rupay घट कर 69,000 रुपए हो गई थी।
iPhone 15 का भी कीमत 10,000 रुपए घट सकता है
अभी एप्पल iPhone 16 लॉन्च करने के लिए जा रही है। 16 लॉन्च होने मैं बस कुछ हीं घंटे बाकी है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है की iPhone 16 लॉन्च होते ही iPhone 15 का भी कीमत घट सकता है। इसका कम कीमत 10,000 रुपए घटेगा ये अनुमान लगाया गया है।