TVS Ronin 225: TVS कंपनी अपने लोकप्रिय बाइक TVS Ronin 225 मोडेल की कीमत को लेकर बहत बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने इस बाइक मैं सीधे 15,000 रुपए की कटोंटी करदी है। पहले से और भी सस्ती हुई ये बाइक। ये बाइक की इतना डिमैन्ड है की सस्ती होने की खबर इसके पूरे ग्राहकों के खुसी कर दिया है।
इसे भी पढे Rajdoot 350 बाइक की वापसी: जानें क्यों इस धाकड़ बाइक ने बनाया था युवाओं का क्रेज
Table of Contents
TVS Ronin 225 की नई कीमत
TVS कंपनी ने इस बाइक के ऊपर भारी भरकम छूट दिया है पहले के मुकाबले मैं ये बाइक और भी सस्ती होगई है। इस गाड़ी की कीमत मैं कटोती बाद इसका एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) का 1.39 लाख रुपए राखी गई है।
कियून हुई कीमत मैं कटोती
बात करे अगर TVS Ronin 225 की कीमत के कटोती के कारण के बारे मैं तो कंपनी ने इस के ऊपर कोई भी सठिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑटो इंडस्ट्रीज़ के एक्सपर्ट ने बताया है की कंपनी त्योहारों के समय मैं एसा करता है। कियूनकी अक्सर त्योहारों के व्यक्त ग्राहकों के मन को आपने तरफ खिचने के लिए अपने बाहनों का कीमत कम कर देता है।
इसे भी पढे रावण के अबतार मैं लॉन्च हुआ नया Honda Activa EV, 120KMPH के रपतार से दोडेगा
TVS Ronin 225 इंजिने
इंजिने की बात करे तो इसमे 225 cc का सिंगगल सिलेंडर टाइप इंजन मिलता है जो की 20.1 bhp पावर के साथ 19.93 mm का टॉर्क जेनरैट करता है। बाइक के इंजिने काफी दमदार है और डिजाइन भी बहत ही स्टाइलिश दी गई है। इसमे 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
TVS Ronin 225 के खास फीचर्स
खास फीचर्स की अगर बात करे इस गाड़ी की तो इसमे LED हेड लाइट मिलता है और साथ मैं USb टाइप चार्जिंग जैक भी दिया हुआ है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर इसमे मिलता है साथ ही Dual Channel ABS सपोर्ट भी दिया गया है।बाइक के सस्पेन्शन क्वालिटी भी बहत ही बेहेतरीं हैं।