अगर आपका बजट ₹15000 के अंदर है और आप अभी के टाइम पर एक बेस्ट 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर आज हम आपको Motorola के तरफ से आने वाले एक बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसमें आपको एक से एक बढ़कर पिक्चर्स और स्पेक्स मिलेगा। मोबाइल का डिजाइन काफी तगड़ी दिया जाएगा और इसमें प्रोसेसर भी आपको लाजवाब मिलेगा तो अगर आप अभी के टाइम पर एक बेस्ट 5G फोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 8अपने नए फोन का नाम Moto edge SE Pro रखा है।
इसे भी पढे Motorola Moto X50 Ultra Launch Date In India, 250MP की कैमरा के साथ लॉन्च हुआ moto का सस्ता फोन
Table of Contents
Moto edge SE Pro Features
मोटरोला के इस ए लेटेस्ट नए फोन की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका डिजाइन काफी अमेजिंग है काफी प्रीमियम लोक इसमें देखने के लिए मिलता है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें असिस्टेंट बटन का फीचर्स भी मिलता है। पीछे की तरफ मैट फिनिश दिया गया है और साइड के वेजेस बहुत ही पतले हैं।
Moto edge SE Pro Display
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें स्क्रीन साइज ठीक-ठाक सा मिलता 6.7 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो की 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेजोल्यूशन की बात करें तो इसका जो रेजोल्यूशन है वह 1278*2332 रेसोल्यूशन दिया गया है।
Moto edge SE Pro Processor
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें प्रोसेसर जो है वह मीडियाटेक का मिलता है। mediatek dimensity 9300 चिपसेट मिलता है। जिसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा 8GB राम और 128GB स्टोरेज दूसरा 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन भारत में लॉन्च होगा जो की एक मिडिल क्लास लोगों के लिए काफी सही होगा।
Moto edge SE Pro Camera
अभी बारी आई है इस मोबाइल की कैमरा के बारे में जानने के लिए पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और साथ में 50 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर मिलता है आप इस कैमरा से 4K के ऊपर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो आगे की तरह 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है आपकी सुंदर सेल्फी खींचने के लिए।
Moto edge SE Pro Battery
मोटा के फोन में बैटरी काफी जबरदस्त और काफी लंबे समय तक बैकअप देने वाला बैटरी मिलता है। इसमें 6000 माह की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 120 वाट का चार्जर दिया जाएगा जिसके जरिए आप इस फोन को मात्र आधे घंटे में फुल चार्ज कर सकते हो। आराम से इस बैटरी आपको कम से कम एक दिन बैकअप देने वाला है।
इसे भी पढे 200mp Camera वाले Samsung के अबतक का सबसे धांसू फोन, जानिए क्या है नया फिचर्स
Moto edge SE Pro Price And Expected Launch Date
प्राइस की बात करे तो जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि यह फोन मिड रेंज सेगमेंट के अंदर आने वाला फोन होगा तो इसका प्राइस 15000 के आसपास रहेगा और इसकी लॉन्च तारीख की बात करें तो वैसे तो कीमत और फीचर्स को लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है यह फोन जब लॉन्च होगा तभी पता चल जाएगा फिलहाल यह फोन 2025 के आसपास लॉन्च हो जाएगा।
- ₹999 में Jio का ये 108mp Camera और 6000mah बैटरी बाला 5G Phone
- 400MP कैमरा के साथ 7000Mah बैटरी मिलेगा Vivo Y100 5G मैं, जल्दी देखिए कीमत
- Vivo X300 Ultra 5G Launching In India: मिलेगा 320MP कैमरा साथ मैं Snapdragon 8 Gen 4 की चिपसेट
- किलर लुक और 500mp camera के साथ लॉन्च हुआ Vivo का ये शानदार फोन
- Samsung Best 5G SmartPhone: 300mp Camera के साथ 8000mah की बैटरी ले कर आ रहा है ये फोन