Maruti Suzuki Cervo: छोटा पैकेट बडा धमाका

Maruti Suzuki Cervo: मारुति सुजुकी भारत के बाजार में एक अलग छाप छोड़ रखा है। आए दिन कस्टमर केयर डिमांड के हिसाब से गाडियां लच करता रहता है। तो अगर आप एक ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे हो जो दिखने में छोटा हो साधारण हो लेकिन पावर उसका काफी तगड़ी हो तो यह गाड़ी आपके लिए काफी सही रहेगा। जी हां आज हम बात करेंगे Maruti Suzuki Cervo के बारे में। कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी सिर्फ देखने में छोटा है लेकिन कम इसका बहुत बड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साधारण डिजाइन

शुरुआत करते हैं इस गाड़ी की डिजाइन से देखिए दोस्तों डिजाइन इसका काफी लिमिटेड है और काफी साधारण दिया गया है। गाड़ी बहुत छोटा होने के कारण बहुत ही प्यार दिखता है गाड़ी बहुत ही आकर्षक लगती है इसकी छोटी साइज शहर के छोटे-छोटे गुजर जाती है और बाहर के ट्रैफिक वगैरह में चलने के लिए यह गाड़ी बहुत ही आसान है बहुत ही हल्का होने के कारण यह गाड़ी इसको सभी आराम से चला सकते हैं। काफी चमकदार रंगों में यह गाड़ी उपलब्ध होने वाला है।

इंजन और माइलिज का शानदार कॉम्बो

इंजन डॉक्यूमेंट की बात करें तो यह काफी शानदार इंजन बैकअप के साथ इसको कंपनी ने फीचर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका इंजन 660 सीसी का रहने वाला है जो की तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसका टॉप स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा का बताई जा रही है जो शहर और हाईवे के लिए ठीक है। फिलहाल इसके कितने वेरिएंट आएंगे इसके बारे में कंपनी का कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसमें काफी तगड़ी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलिज दी गई है।

चमकदार इन्टीरीअर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाड़ी देखने में काफी साधारण है लेकिन इसका इंटीरियर काफी चमकदार और शानदार दी गई है। सामने की तरफ बेसिक डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंट्रोल भी मिलता है। आरामदायक फ्रन्ट सीट मिलता है। पीछे की तरफ आराम से दो लोग बैठ सकते हैं हालांकि बूट स्पेस थोड़ा काम है। जिसमें छोटे-छोटे सामान को पैक किया जा सकता है। इस गाड़ी में प्रॉपर वेंटीलेशन की सुविधा है।

Maruti Suzuki Cervo की कीमत और लॉन्च तारीख

कीमत का खुलासा कंपनी का ओर से नहीं की गई है। हालांकि यह गाड़ी अभी लॉन्च नहीं हुई है। और बताई जा रही है कि यह गाड़ी 2025 के अंत होते-होते लॉन्च हो जाएगा। कीमत की बात करें तो काफी रिपोर्टर ने यह बताया है कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3.5 रहेगी।

इसे भी पढे

  1. Odysse Evoqis Lite: ये इलेक्ट्रिक बाइक देगी कवासकी निंजा को टक्कर
  2. 2025 Hero HF100: लॉन्च हुआ माइलिज का बाप, कीमत मात्र 60 हजार
  3. New Bajaj Chetak 3503 Launched: अब तक का सबसे किफ़याती मॉडल
  4. Yamaha RX 100: रफ्तार और स्टाइल का कॉम्बो

Leave a comment