Nokia X600 5G: अगर आप एक ऐसी फोन चाहते हो जिसमे 5G Connectivity के साथ साथ एक से एक बडकर फीचर्स जुड़ी हो तो आप बिल्कुल सथिक जगह पर आए हो। क्योंकि यहां पर आज हम आपको बताने वाले हैं Nokia company के एक एसे फोन के बारे में जो अभी लॉन्च होने जा रहा है और लॉन्च होते ही मार्केट को पूरी तरीके से आपने कब्जे में कर लेगी। जी हां ये बहत ही खास स्मार्टफोन होने बाला है जो एक भरोसे मंद कंपनी Nokia के तरफ से आता है Nokia X600 5G। चलिए चलकर इस मोबाइल की खूबियों के बारे पता लगाते है।
इसे भी पढ़े शानदार फीचर्स और सस्ती कीमत में मिल रहा है Nokia का ये फाडू फोन जो की देगा सभी फोन को मात
Table of Contents
Display
Nokia X600 5G में जो डिस्प्ले दिए जाने वाले है वो किसी प्रिमियम फोन के डिस्प्ले से कम नही। इसमें 6.74″ का काफी बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले स्क्रीन एमोलेड पैनल मिलता है। 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमें आता है। साथ मैं 1500nits तक इसका पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले स्क्रोलिंग बहत ही स्मूथ है। 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो आता है और व्यूइंग एंगल बहत ही लाजवाब है।
Processor
Nokia X600 5G मैं प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 चूपसेट लगा हुआ है जो इस मोबाइल को फास्ट काम करने मैं मदद करता है। ये एक 5G चिपसेट है और गेमिंग बगरा मल्टीटास्किंग भी बहत ही अच्छी तरीके से कर पाओगे इसमें। Os इसमें Android V14 आता है।
Ram
Ram इसमें दो वेरिएंट देखने के लिए मिलेगा। एक है 8GB और दूसरा है 12GB। 8GB के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है और 12GB के साथ 256GB का स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के लिए जगह दिया गया है जिसके जरिए 1TB तक इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हो।
Camera
Nokia X600 5G मोबाइल Camera के लिए पीछे की तरफ 300mp का बैक कैमरा सेटअप दी गई है जो की Sony IMX882 सेंसर के साथ आता है। साथ मैं 50mp ka ultra wide सेंसर और 8mp का मैक्रो सेंसर मिलता है। Video recording 4K पर शूट कर सकते हो। आगे की तरफ 32mp का सेल्फी सेंसर मिलता है। आप इस कैमरा पे डिजिटल जूम 10X के ऊपर कर सकते हो।
Battery
बैटरी के लिए इसमें 7500mah की बैटरी इस्तमाल की गई है। जी हां इसमें काफी शक्तिशाली बैटरी का इस्तमाल किया गया है और बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर के तोर पर 140वाट का चार्जर मिलता है। आप इसके बैटरी को आराम से दो दिन तक ले जा सकते हो मोबाइल इस्तमाल करके।
Price
कीमत की बात करे तो Nokia X600 5G में कीमत जो है वो 18,999 रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसको आप 2000 रूपए इंस्टेंट डिस्काउंट डिसकाउंट देकर खरीद सकते हो। अगर आपके पास HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है तभी आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हो।