Aadhaar Card fake or real?, चेक करें बहुत ही सरल उपाय से 

Aadhaar Card fake or real? आधार कार्ड नकली है या फिर असली चेक करना बहुत ही आसान हो गया है। अब बस कुछ स्टेप को फॉलो करके आप यह चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड असली और नकली के बारे में। UIDAI के मदद से उ टूल का उपयोग करके आप जान पाएंगे आधार कार्ड के ऑथेंटिसिटी के बारे में। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

QR Code Scan करके पता लगाए

आधार कार्ड नकली है या फिर असली उसकी पहचान के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर UIDAI’s official Aadhaar QR Scanner app को डाउनलोड कर दे। करने के बाद अभी आप आधार कार्ड के QR Code को स्कैन कर दीजिए। अगर वह कार्ड Legit होगा तो फिर आपके सामने उस व्यक्ति की पूरी जानकारी आ जाएगी जो की UIDAI में डाटाबेस मैं है। और अगर वो कार्ड फेक होगा तो फिर आपके स्क्रीन पर एरर शो करेगा।

Online UIDAI website के जरिए चेक

आधार कार्ड के नंबर को UIDAI website (uidai.gov.in) के जरिए भी पता लगा सकते हैं। चेक करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना पड़ेगा। “Verify Aadhaar Number” के नाम से एक टूल होगा उसको क्लिक करें। आधार कार्ड के 12 डिजिट नंबर को इंटर करके कैप्चा फील करके सबमिट करें। सही होगा तो फिर आपके सामने  “Aadhaar Number Exists” लिखा वह एक मैसेज आ जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे PAN Card Holders Alert: 10,000 रुपए की जुर्माना देने के लिए तैयार रहे

Fake Aadhaar Card को केसे पहचाने 

नकली का आधार कार्ड फोटोशॉप जेसी सॉफ्टवेयर के ऊपर बनाया जाता है। जिसको अगर आप ध्यान से देखोगे तो आप पहचान पाओगे कि यह आधार कार्ड फेक या फिर रियल है। Date of birth, Name और Address पर टाइपिंग मिस्टेक होगा। गलत फॉर्मेट पर आधार कार्ड का नंबर होगा। QR Code मिसिंग होगा। व्यक्ति की फोटो ब्लर या फिर लो क्वालिटी का होगा। UIDAI की लोगो जिस जगह रहना चाहिए उसे जगह ना रह कर कहीं दूसरे जगह पर होगा। इन सभी एरर को अगर आप ध्यान से देखोगे तो आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड फेक है या फिर रियल।

Leave a comment