आनंद महिंद्रा ने Carlsen के गुस्से को World Champion Gukesh के लिए तारिक बताई

World Champion Gukesh: भारतीय शतरंज खेल के लिए एक जोरदार और दमदार मैसेज है। इंडस्ट्रियल आनंद महिंद्रा ने 5 बार रह चुके वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के ऊपर  शांत रहकर जीत हासिल करने के पीछे एक बहत बड़ी बयान दी है। आनंद महिंद्रा जी ने कहा कि भारतीय ग्रैंडमास्टर के शांत रहकर जीत हासिल करना ये एक ऐसी दहाड़ है 5 बार रह चुके वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के फ्रस्ट्रेशन से भी कई अधिक है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आनंद महिंद्रा ने कार्लसन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहते हुए (GOAT) एक क्लिप शेर की जिसमें नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के दौरान स्टावेंजर में एक क्लासिकल गेम में गुकेश से अपनी हर झेलने के बाद टेबल पर मुक्के मरते हुए नजर आ रहे है। Anand Mahindra ने X ऊपर पोस्ट करते हुए Gukesh को खामोसी कार्लसन के है की फ्रस्ट्रेशन के बाद भी कही ऊपर है।

उनकी ये खामोश जीत शेर की दहाड़ से कम नहीं। उन्होंने लिखा की अंत में कार्लसन का स्पष्ट हताश कोई गुस्सा नहीं था एक बड़ी सी कंप्लीमेंट थी जो वर्ल्ड चैंपियन GOAT के हिसाब से रिसीव किए था। ना कोई मुक्का, ना कोई मुस्कुराहट। Gukesh को इन सब की जरूरत नहीं थी। उनकी शांत जीत कार्लसन की हर के बाद बेकाबू होने से कही ज्यादा थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे भारत का सितारा D Gukesh का कमाल: Norway Chess मैं मारी बाजी

Gukesh से हारने के बाद कार्लसन की वायरल पतिक्रिया

राइटर रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने अपने विपक्षी को दबाव में रखा था। लेकिन कार्लसन इतने देरी तक विपक्षी को दवाब में रखने के वजेसे खुद ही धैर्य खो बैठे और एक गलती कर ली। जिसे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह हार के बाद Gukesh से माफी मांगी और अपने हाथ को टेबल के ऊपर पटक दी। और फिर उसके बाद वो गुस्से से Gukesh के साथ हाथ मिलाया और गुस्से से बाहर चले गए।

इसे भी पढे D Gukesh Net Worth $2.5 million? डी गुकेश कुल संपती के बारे मैं जाने सब कुछ

Leave a comment