India Pakistan Fighter Jets: पिछले महीने हो रही पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध में भारत ने शुरूआती क्षणों में अपनी ही कुछ सामरिक गलती के कारण लड़ाकू विमान को दिया था, जिन्हें बाद में सुधार लिया गया यह बयान के डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने बताया है। दरअसल बात कुछ यूं है कि शनिवार यानी कल सिंगापुर के शांगरी ला मैं एक इन्टरव्यू मैं Chief Defence Staff Anil Chauhan के तरफ से एक बयान सामने आया है।
Table of Contents
CDS Anil Chauhan का बयान आया सामने
ये बयान भारत और पाक के बीच चल रही पिछले महीने की है जब युद्ध की शुरुआत में भारतीय वायु सेना IAF Jet को गिराए गए थे। Anil Chauhan ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए कहा कि “महत्वपूर्ण बात यह नहीं की जेट विमान गिराए गए। बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उन जेट विमान को क्यों गिराया गया। और क्यों गलती हुई। कितने विमान गिराए गए यह महत्वपूर्ण नहीं है। साथ में यह भी कहा कि अच्छी बात यह है कि हम अपने शुरुआती गलती को समझने में काबिल थे। उस गलती को सुधार सुधार कर फिर दो दिन बाद इसे फिर से लागू किया। और अपने टारगेट को बरकरार रखते हुए लंबी दूरी निशाना साधते हुए अपने जेट विमान को फिर से उड़ाया।”
पाकिस्तान की बयान को किया झूठा साबित
युद्ध के बाद में और युद्ध के दौरान पाकिस्तान जो ढिंढोरा पीट रहा था कि वह 7 से 10 मई संघर्ष के दौरान 6 भारतीय जेट विमान को मार गिराया था उसे बयान के ऊपर अनिल चौहान ने कहा कि यह बयान बिल्कुल गलत है।
इसे भी पढे Sharmishta Panoli अरेस्ट होने की असली वजह, अब तक की सबसे बड़ी राज
AK Bharti ने कहा की नुकसान लड़ाई का हिस्सा है
एयर मार्शल Ak Bharati ने 11 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहराया कि हम एक युद्ध पर एडवांस में है और नुकसान लड़ाई का हिस्सा है। उन्होंने एक रिपोर्टर के सवाल पर यह कहा कि “आपको यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या हमने आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया तो इसका जवाब एक दमदार हां है।”
भारत के एयर फोर्स इतना मजबूत और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सामिल हो गया है कि एक चुटकियों में दुश्मन के घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है। और उसी के साथ में अपने कंट्री को डिफेंस के लिए S400 जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो युद्ध को जिताने में बहुत बड़ा हाथ है। अभी फिलहाल भारत अपने तीनों सेनाओं को और भी मजबूत करने के लिए नए-नए तकनीक और मिसाइल का आविष्कार कर रही है। जिसे दुश्मन की छक्के छूट जाएंगे।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com