Aishwarya rai bachchan जी को मिली lead Actress का पुरस्कार। जब स्टेज से उतरे तो उनकी बेटी ने उनको कस कर गले लगाया। जी हाँ दराशल बात कुछ यूं है की Aishwarya rai bachchan और उनकी लाड़ली बेटी Aradhya bachchan दुबई हाल ही मैं हुई ईवेंट मैं सामील हुए। जिसमे Aishwarya rai bachchan को 2023 के फिल्म मैं बेस्ट lead actress होने का पुरस्कार मिला।
इसे भी पढे अब Urfi Javed को भी पीछे छोड़दिया उनकी ये दो बहने, करदिया बड़ा डेब्यू
Aishwarya rai bachchan जी को मिला Best Lead Actress का पुरस्कार
दरशल हाल ही मैं हुई ईवेंट SIIMA 2024 जो की दुबई मैं किया गया उसमे Aishwarya rai bachchan जी को Best Lead Actress का पुरस्कार मिल है। ये पुरस्कार 2023 मैं आई फिल्म Ponniyin Selvan: II की है जिसमे Aishwarya rai bachchan lead actress के तोर पर नजर आई थी। इस ईवेंट को लेकर एक विडिओ भी विरल हो रहा है जिसमे दिखाई दिया है की ये पुरस्कार मिलने के बाद ऐक्टर विक्रम ने उनके हात को पकड़ कर स्टेज के ऊपर से सीढ़ी से धीरे धीरे नीचे आ रहे हैं।
Aradhya bachchan ने लगाया कस कर गले
उस विडिओ मैं ये भी नजर आरहा है की जब Aishwarya rai bachchan सीढ़ी से उतरे तब उनकी लाड़ली बेटी Aradhya bachchan खुसी के मारे उन्हे कस कर गले लगाया। और फिर एंट्री होती है Shiva Rajkumar जी की। Shiva Rajkumar वह पर आ रहे थे फिर ऐक्टर विक्रम के पास रुक कर उन्हे गले लगाया फिर वो Aishwarya rai bachchan जी के पास आए हाथ मिलाने।
इसे भी पढे hasan mahmud ने उड़ाया गिल्ली Rohit Sharma का, 6 रन बनाकर कप्तान लोटे पवेलियन
Aradhya bachchan ने Shiva Rajkumar जी के पेर छूए
Shiva Rajkumar Aishwarya rai bachchan जी से हाथ मिलाया उन्हे बधाई दी फिर Shiva Rajkumar ने जब बेटी Aradhya bachchan से हात मिलाया तब Aradhya ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया अपनी संस्कृति को आगे बढ़ते हुए वो हाथ जोड़कर नमस्ते कीये और Shiva Rajkumar जी के सीधे पेर छूए और उनसे असीरबाद ली। इसी की विडिओ अभी तेजी से इंटरनेट पर विरल हो रहा है, जिससे Aradhya bachchan को उनके फेन्स से बहत प्रसंसा मिल रहा है।