भारत का लाडला Bajaj Chetak 3001 जल्द होगी लॉन्च। Bajaj अपने Chetak लाइनअप के अंदर एक नया मेंबर को ऐड करने जा रहा है जो की है Bajaj Chetak 3001। हम ये बताते हुए श्योर तो नहीं है लेकिन यह बताया जा रहा है हो सकता हो इस गाड़ी को चेतक कम्युनिटी मैं ऐड कर दिया जाए या फिर कि ये गाड़ी मजूदा Bajaj Chetak 2903 को रिप्लेस करने वाली है। इस गाड़ी में 3.1 किलोवाट की इलैक्ट्रिक मोटर लगी होगी। साथ में इस गाड़ी की रेंज और टॉप स्पीड के बारे में चालिए बात करते हैं।
Table of Contents
क्या रहेगी डिजाइन
Bajaj Chetak 3001 मॉडल को बजाज चेतक के मौजूदा मॉडल डिजाइन जैसा ही दिया जाएगा। गाड़ी लंबाई में 1.914mm है और चौड़ाई मैं 725mm है। गाड़ी की हाइट 1.143mm रहने के साथ नीचे से इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है। गाड़ी की कुल वजन 123 किलोग्राम रहेगी।
इसे भी पढे Suzuki Burgman Street 125 अब सिर्फ 96,000 के अंदर, मिल रहा है क्लासिक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस
कितने पावर के साथ ये गाड़ी होगी लॉन्च
Bajaj Chetak 3001 की ज्यादा जानकारी के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट से पता चल रहा है कि इसमें 3.1 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसकी बैटरी बैक की बात करें तो इसमें 3 किलो वाट का लिथियम आयन बैटरी लगी है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटा का है। बाकी यही सारी जानकारी अभी सामने आई है। ज्यादा जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर बताया नहीं गया है।
Bajaj Chetak 3001 की लांचिंग और कीमत
बात करें इस गाड़ी की लांचिंग के बारे में तो अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी इसी हफ्ते में लांच होने की तैयारी में है और इसकी कीमत एक्स शोरूम के अंदर 1 लाख के आसपास रहेगी। यह गाड़ी जब भी लॉन्च होगा तभी इसकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही इसकी एक्चुअल कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी। इस गाड़ी के बारे में अपडेटेड रहने के लिए आप इस पेज को फॉलो करिए।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com