Citroen C3 Sport: स्टाइलिश लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और हर मोड़ पर ध्यान खींचने वाली शानदार कार

Citroen C3 Sport: फ्रेंच की फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी Citroen ने अपने पोर्टफोलियो को भारत के मार्केट में अपडेट करते हुए Citroen C3 Sport Edition को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल हैचबैक मॉडल रहने वाला है जो काफी सारे बदलाब के साथ एग्रेसिव डिजाइन ऑफर कर रही है। फिलहाल अभी Citroen C3 Sport Edition डीलरशिप मैं मिलना चालू हो गया है और आप यहां से डीटेल्स जानकारी चेक कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Citroen C3 Sport एडिशन की शानदार इंजिन

Citroen C3 Sport एडिशन मैं 1.2 लीटर की टर्बो Pure Tech इंजन लगाई गई है जो 110 hp पावर प्रोड्यूस करने के साथ 205 nm का टॉप जनरेट करता है। गाड़ी कै इंजन के साथ 6 स्पीड का मैनुअल और 6 स्पीड का टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। 

इसे भी पढे New Maruti Baleno 2025: स्टाइल, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट का नया आयाम

Citroen C3 Sport Edition की बहार की डिजाइन

बताया जा रहा है कि Citroen C3 Sport Edition मॉडल महुदा स्टैंडर्ड C3 मॉडल के ऊपर बेस्ड है। और डिजाइन में काफी कुछ एक ही जैसे देखने के लिए मिल जाता है। यह गाड़ी एग्रेसिव स्टाइलिश डिजाइन के साथ स्पोर्टी ग्राफिक्स गाड़ी के फ्रंट बंपर, हुड, डोर्स, तेलगाते सब में मिलता है। कंपनी ने अभी इस गाड़ी को गार्नेट Red Color में लॉन्च किया है। 

Citroen C3 Sport की इंटीरियर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात करे इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में तो इसमें एंबिएंट लाइट, स्पोर्टी पेडल्स मिलता है। केबिन के अंदर कस्टम सीट कवर, सीटबेल्ट कुशन और कारपेट मैट गाड़ी के अंदर देखने के लिए मिलता है। जिसे यह गाड़ी काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती है। 

इसे भी पढे 10 लाख के नीचे आने वाले 3 ऐसे SUVs जिसको खरीदने के बाद आपकी मोटी बचत होगी

Citroen C3 Sport की कीमत

तो फिर बात करें इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो यह गाड़ी स्टैंडर्ड वजन से ₹21000 ज्यादा है। गाड़ी की कीमत शोरूम के अंदर 6.23 लाख रखी गई है। 

Leave a comment