6,999 रुपए मैं motorola के तीन सबसे शानदार फोन, मिलेगा 50Mp तक कैमरा

त्योहारों का मोसोम सुरू होने को है और अभी से ही बड़ी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ग्रहोकों को लुभाने के लिए अभी से ही स्मार्टफोन के ऊपर भारी भरकम छूट दे दिए है उन्मे से एक कंपनी है motorola की। मोटोरोला अभी के व्यक्त पर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए जा रही है जो की 10,000 रुपए के अंदर आएंगे। उसमे से एक दो की कीमत 6,999 रुपए बताई जा रही है। अगर आप अभी के व्यक्त मैं motorola के तरफ से आने बाला बेस्ट फीचर्स बाले फोन साथ मैं सस्ती कीमत चाहते हो तो ये लेख आपए लिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे Amazon Great India Festival मैं Samsung Galaxy M05 मोबाईल सिर्फ 6,499 रुपए मैं, मिलेगा 50Mp कैमरा साथ मैं और भी कई फीचर्स

Moto G45 5G

moto के ये फोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट मिलता है जो की 2.3GHz octa core प्रोसेसर है। इसकी 4GB और 128GB फोन की कीमत 9,999 रुपए राखी गई है। 6.5″ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो की 720*1600 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ आता है ये डिस्प्ले HD+ है साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Gorilla Glass 3 Protection मिलता है। 50MP का Dual Camera मिलता है पीछे की तरफ साथ मैं 2MP का macro लेंस मिलता है। सेल्फ़ी के लिए 16MP सेल्फ़ी लेंस है। FHD @30fps video रिकॉर्डिंग कर सकते हो। 5000 माह की बैटरी मिलती है जिसको फटस चार्जर के तोर पर 20 वाट turbo charger मिलता है।

Motorola E22s

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mediatek Helio G37 चिपसेट मिलता है। moto का ये मोबाईल Android v12 के ऊपर आती है। इसमे भी 4GB Ram मिलेगा लेकिन 64GB का इन्टर्नल स्टॉरिज भी साथ मैं मिलेगा इसकी कीमत 8,999 रुपए बताई गई है। 6.5″ का IPS LCD पेननेल मिलता है जो की 720*1600 पिक्सेल रेसोल्यूशन को सपोर्ट करता है। HD+ डिस्प्ले स्क्रीन है। 90Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलता है। 16MP साथ मैं 2MP Dual Camera कैमरा सेटअप मिलता है। LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है मोबाईल के पीछे की तरफ। FHD @30 fps पर विडिओ रिकार्ड कर पाओगे। 8MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 5000 माह की बैटरी मिलती है।

इसे भी पढे Flipkart Big Billion Days Sale में Google Pixel 8 पर सबसे बड़ी छूट, जल्दी जानें कैसे उठाएं इस मौके का फायदा

Moto G04s

नॉर्मल Unisoc T606 प्रोसेसर इसमे मिलता है जो की Android V14 के ऊपर काम करता है। 4GB+64GB का स्टॉरिज मोडेल मिलता है जिसकी कीमत 6,999 रुपए बताई जा रही है। 6.6″ का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है साथ मैं 720*1612 का पिक्सेल रेसोल्यूशन मिलता है। 90Hz की रिफ्रेश रेट होने के साथ साथ Gorilla Glass 3 पर्टेक्शन मिलता है। इसमे पीछे की तरफ एक ही कैमरा मिलता है 50MP वाइड ऐंगल लेंस साथ मैं आगे की तरफ 5MP का सेल्फ़ी लेंस दी गई है। साथ मैं 5000 माह की बैटरी आती है और नॉर्मल चार्जर भी है।

Leave a comment