आज मैं आपको इस निबंध के अंदर मैं पिछले महीने खेला हुआ क्रिकेट मैच Cricket match essay in hindi के बारे में बताऊंगा। पिछले महीने शुक्रवार को मैं एक क्रिकेट मैच खेला था। जिसमे मेरे स्कूल के टीम और रायगढ़ स्कूल के टीम के बीच क्रिकेट मैच को आयोजित किया गया था। मैं इस क्रिकेट मैच को कभी भी नहीं भूल पाऊंगा। हम इस cricket match को सरदार मैदान में खेला था जो कि मुझे सबसे प्यारा मैदान लगता है। तो चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं Cricket match essay in hindi में क्रिकेट मैच को केसे खेला और केसे उसका संपूर्ण आनंद लिया उसके बारे इस निबंध में बताता हूं।
Cricket match essay in hindi
मैच के दिन मौसम बड़ा ही प्यारा था। मैच के पिछले दिन के रात हलकी बारिश हुई थी और मैच के दिन आसमान पूरा साफ था धूप भी निकल आया था बारिश का दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं था। पिछले दिन के रात बारिश के कारण पिच बहुत ही अच्छा था। सबसे पहले प्लानिंग के हिसाब से हम लोग हमारे स्कूल में जाकर पहुंचे। फिर हम लोग सभी मिलकर रायगढ़ के स्कूल के टीम को मिलने के लिए गए वहां उनके कप्तान से मुलाकात की उन्होंने बड़े ही आदर से हम सबकी स्वगत की। और मुलाकात करने के बाद थोड़ी बहुत पानी और नाश्ता वगैरह का आयोजन भी किया गया था। हम लोग नाश्ता वगैरह करके उन्हीं के टीम के साथ बस मैं बैठ कर मैच के लिए गए।
मैदान में जाकर देखा तो सभी तैयारी हो चुकी थी। चुने से मैदान की सीमा रेखाएं खींची गई थी। पहले से ही पिच के ऊपर विकेट गड़े हुए थे। दर्शकों के लिए कुछ कुछ जगह पर टेंट बंधे हुए थे जिसमें बहुत सारे कुर्सियां बिछाई गई थीं। दोनों अंपायर भी आ गए थे और हमारा इंतजार कर रहे थे। दोनों स्कूल के विद्यार्थीयों की भीड़ लग गई थी। अभी हम इस Cricket match essay in hindi निबंध मैं खेल की प्रारंभ की व्याख्या करेगें। कबड्डी के ऊपर निबंध जानने के लिए यहां पर पढ़े।
मैच का पहला प्रारंभ
सबसे पहले दोनों टीम के कप्तान मैदान के ऊपर। दोनों टीम के कप्तान के बीच टॉस हुई और हमारी टीम के कप्तान टॉस जितगाया। टॉस जीत कर हमारे कप्तान ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। रायगढ़ स्कूल टीम के खिलाडियों ने फील्डिंग के लिए अपना अपना स्थान चुन लिया। सबसे पहले बैटिंग के लिए हमारे कप्तान के साथ और एक खिलांडी मैदान के ऊपर उतरा। रायगढ़ स्कूल टीम के कप्तान ऑल राउंडर था वह पहले ओवर बॉलिंग किया। पहला बाल मैं हीं हमारे कप्तान ने एक बड़ी सी हिट लगाई जो बोल जाकर सीधे सीमा रेखा के पर गिरी। हम लोग बहुत उत्सुक हो गए। ऐसा करते करते दोनों खिलाड़ी ने हमारे स्कोर को आगे लेते हुए गए।
फिर से कप्तान ने बोलिंग की लेकिन अबकी बार हमारे कप्तान ने विकेट हो गया। वो 40 रन बनाकर आउट हुआ। परी को संभालने के लिए और एक खिलाड़ी मैदान में उतरा। लेकिन वह फास्ट बॉल में ही विकेट हो गया। फिर से हमारे टीम से और एक खिलाड़ी रन बनाने के लिए मैदान में उतरा। लेकिन वो 30 रन बनाकर आउट हो गया। ऐसे करते-करते हमारे टीम 250 रन के ऊपर पहुंच के all out हो गाया। अभी हम Cricket match essay in hindi के अंदर दूसरे टीम के बैटिंग के बारे में बताएंगे।
रायगढ़ स्कूल टीम की बेटिंग
Cricket match में पहले इनिंग्स खत्म होने के बाद हम कुछ मिनट विश्राम किया और थोड़े हल्के भोजन भी किया। फिर दूसरे इनिंग्स की सुरु हो गई। हमारे टीम पूरे प्लानिंग के हिसाब से ही चल रही थी। उनका बैटिंग शुरू हुआ। उनकी शुरुआत बहुत ही निराश जनक था। क्योंकि उनके टीम पहले चार ओवर में ही तीन विकेट खो चुकी थी और रन भी सिर्फ 20 ही हुआ था। पारी को संभालने के लिए कप्तान आए। उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से पारी को संभाला। उनके बल्ले से लगातार स्कोर हो रही थी। इतने में ही दो विकेट और गिर गई थी। अगर आपको मेरा विद्यालय के ऊपर निबन्ध चाहिए तो यहा से जान पाएंगे।
उनके कप्तान अभी भी क्रिस के ऊपर डाटा हुआ था। तो एक जमकर बड़ी सी हिट लगाई ऐसा लगा बोल सीमा रेखा के पार जा गिरेगी। लेकिन इतने में ही हमारे टीम के एक खिलाड़ी ने उछलकर बाल को लपेट लिया और इस प्रकार से कप्तान जी भी आउट हो गए। उनके केवल150 रन ही बने थे। और कप्तान जी के साथ-साथ उनका सातवां विकेट को भी टीम खो चुका था। शेष खिलाड़ियों ने जमकर कोशिश की लेकिन वो न कामयाब हुए। उन्होंने सिर्फ 15 ररन ही कर पाए। और देखते ही देखते उनकी सारी विकेट गिर गई और उनका रन केवल 165 पर ही रुक गया।
उपसंहार
खुशी की बात यह है कि हमारे टीम 85 रन से जीत गई। हमारे खुशियों का ठिकाना नहीं था। हमारे स्कूल के सभी खिलाड़ी और हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने जीत को जमकर स्वागत किया। लेकिन नर्णायकों ने रायगढ़ स्कूल टीम के कप्तान को ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया। वास्तव में ये भी ठीक था। क्योंकि जब टीम लड़खड़ाई वह अकेले नहीं की पारी को संभाला और वह बहुत ही बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया। तू कैसा लगा हमारा यह Cricket match essay in hindi निबंध कॉमेंट पे बताएं।