Hero Vida V2: बाजार के अंदर ऐसे बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन स्पोर्टी लुक बाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढ पाना ज्यादातर मुश्किल बात होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। Hero के तरफ से आने वाला Hero Vida 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार के अंदर स्मार्ट डिजिटल फीचर्स और डिज़ाइन को लेकर पूरी तरह से धमाल मचा के रखा हुआ है। लोकल एरिया बालों के लिए यह गाड़ी काफी कंफर्ट और कन्वेनिएंट राइड प्रदान करेगा।
Table of Contents
गाड़ी में मिलने वाली स्मार्ट फीचर की पूरा लिस्ट
Hero Vida V2 में फीचर्स के तौर पर डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, साथ में कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन चार्ज के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट, और साइड तरफ इंडिकेटर, साथ में बेहतरीन सीट कंफर्ट, सब कुछ इस गाड़ी में देखने के लिए मिलता है जो एक गाड़ी में होना चाहिए।
इसे भी पढे New Honda City Sport Edition: ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ 14.88 लाख मैं हुई लॉन्च
गाड़ी की जबरदस्त बैट्री पैक और रेंज
Hero Vida V2 में बैटरी के तौर पर इसमें रिमूवल लिथियम आयन बैटरी दिया जा रहा है। यह बैटरी इस स्कूटर को एक चार्ज पर 85 से 95 किलोमीटर की रेंज दे रही है। राइडिंग रेंज डिपेंड करता है आप किस मोड़ के ऊपर और किस कंडीशन में गाड़ी को चला रहे हैं। आप शहर की ट्रैफिक या फिर लंबी यात्रा अगर इस गाड़ी पर करते हैं तो फिर गाड़ी को लेकर आपको कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्मूथ सस्पेंशन
Hero Vida V2 की सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दी गई है और पीछे की तरह ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलता है।
इसे भी पढे MG Windsor EV: 449km रेंज देने बाली रॉयल इलेक्ट्रिक राइड, प्रीमियम फीचर्स के साथ सेफ्टी में नंबर वन
गाड़ी में दी जाने वाली कीमत और वेरिएंट
Hero Vida V2 की बाजार के अंदर बहुत सारे वेरिएंट उपलब्ध है। और वेरिएंट के हिसाब से कीमत रखी गई है। गाड़ी की कीमत एक्स शोरूम के अंदर 74 हजार रुपए है और इस गाड़ी की टॉप वैरियंट 1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत आती है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com