Hero Xoom 160 डिलीवरी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस गाड़ी को अगस्त से सितंबर के बीच में डिलीवर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह गाड़ी इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था। 1,48,500 रूपये एक्स शोरूम कीमत पर। अनुमान लगाया जा रहा था कि यह गाड़ी अप्रैल के महीने में डिलीवरी हो जाएगा लेकिन डॉलर के पास अभी तक इस गाड़ी नहीं आई है।
और अभी के तौर पर इस गाड़ी की बुकिंग को सस्पेंड कर दी गई है। कंपनी ने Hero Xoom 160 के लिए कर्मचारी की ट्रेनिंग शुरू कर दी है और यह बताया जा रहा है कि अगस्त के महीने में स्टॉक शोरूम में पहुंच जाएगा। बुकिंग फिर से ओपन कर दी जाएगी जब से ये गाड़ी पहली बैच की डिलीवरी हो जाएगी तब इस गाड़ी की बुकिंग ओपन कर दी जाएगी।
Table of Contents
Hero Xoom 160 इंजिन
यह गाड़ी लॉन्च होते हैं सीधी Yamaha Aerox 155 को टक्कर देगी। बात करें अगर इस गाड़ी की इंजन के बारे में तो इसमें 156 सीसी की इंजन दी गई है जो लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के ऊपर आता है। ये इंजिन 14.6bhp की पावर प्रोड्यूस करने के साथ-साथ 14एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढे 2025 Suzuki V-Strom 800DE Launched: 776cc बाली दमदार इंजन के साथ पेस है गाड़ी
Hero Xoom 160 फीचर्स
इस गाड़ी में दी जाने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट मिलता है साथ मैं स्मार्ट की, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट की इग्निगेशन जैसी पिक्चर्स इस गाड़ी में मिलने वाला है। साथी ऑफिस गाड़ी को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें मोबाइल फोन चार्ज के लिए यूएसबी चार्जर दी गई है।
Hero Xoom 160 सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ telescopic front forks मिलता है और पीछे की तरफ dual rear shock absorbers मिलता है। आगे की तरफ आपको डिस्क ब्रेक मिलता है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दी गई है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com