Honda Activa: जब बात स्कूटर की आती है तब जहां में सिर्फ एक ही नाम आता है वह है Honda Activa। कियूंको Honda Activa को जिस तरह लोग पसंद करते हैं इसी प्रकार से और कोई गाड़ी को पसंद नही कर पाते। क्योंकि इस गाड़ी में मिलने बाली इंजिन, माइलेज और डिजाइन इतना जबरदस्त होते है को सभी गाड़ी को ये यूं ही पीछे छोड़ देता है।
Table of Contents
Honda Activa कीमत
माईलेज और डिजाइन के मामले में ये गाड़ी सबसे ज्यादा भरोसा जुटा रहा है इसलिए जा गाड़ी को इर्द गिर्द और कोई भी नही आ सका है। तो ऐसे मैं अगर आप बेस्ट स्कूटर ढूंढ रहे है तो ये स्कूटर आपके सभी जरूरतों को पूरी कर सकता है। इसकी कीमत को बात करे तो इसको कंपनी 83,000 रुपए में ex showroom के अंदर लॉन्च की है।
Honda Activa इंजिन मॉडल
85kmph की टॉप स्पीड देने बाली ये गाड़ी की इंजन 109.51सीसी की दी गई है। ये इंजिन 8000 आरपीएम पर 7.88 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करने के साथ 5500 आरपीएम के ऊपर 9.05 की टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है।
इसे भी पढे लॉन्च होते ही मचा तहलका, Bajaj Avenger 400 सबको दिया पछाड़, रॉयल लुक के साथ हुई लॉन्च
Honda Activa ब्रेकिंग सिस्टम
इस गाड़ी में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन लगा है, जिससे आपका सफर और भी स्मूथ हो जाती है। सेफ्टी की बात करे तो इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम को दी गई है। साथ ही गाड़ी में आगे पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलता है।
Honda Activa के गज्जब के फीचर्स
Honda Activa की बेस्ट फीचर्स की बात करें तो वह है इसका 4.5 इंच की कलरफुल टीएफटी डिस्पले। जिसमें स्पीडोमीटर से लेकर ओडोमीटर रही है। मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी चार्जर को दी गई है। इसके साथ सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज कैपेसिटी देखने के लिए मिलेगा।
Honda Activa को कियूँ ले
देखिए दोस्तों अगर आपका बजट टाइट है और आपको बेहतरीन माइलेज चाहिए साथ में थोड़ी बड़ी फ्यूल टैंक चाहिए और इसी के साथ आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल चाहिए और सबसे मुख्य बात कंपनी का भरोसा चाहिए तो फिर Honda Activa अभी के वक्त पर बेस्ट स्कूटर है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com