Honda CB750 Hornet: दोस्तों बेहेतरीन गाड़ी खरीद ने का है मन तो लीजिए Honda CB750 Hornet। लाजवाब नेकेड डिजाइन और 750सीसी की इंजिन के साथ पेश है भारत का नया सितारा। गाड़ी में फीचर्स के तौर पर काफी सारे अपग्रेड करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही इस गाड़ी की नई वेरिएंट को भारत के अंदर काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो रहा है। तो आइए चलकर जानते है आज Honda CB750 Hornet की बेहेतरीन खूबी के बारे में जो इस बाइक के चाहने वालो को पता होना चाहिए।
Table of Contents
स्ट्रीट और नेकेड डिजाइन का बाप
होंडा कंपनी के तरफ से इस गाड़ी Honda CB750 Hornet को एक नया डिजाइन के साथ पेश किया गया है। बाइक लुक शार्प और एग्रेसिव रखा गया है। गाड़ी के टैंक को थोड़ी बड़ी रखी गई है। साथ मैं थोड़ी बहत फ्रेम सबफ्रेम खुली रखी गई है। बाइक मैं दी गई रेड मैरून और व्हाइट कॉलर कांबिनेशन कलर गाड़ी को एक नया रुख देती है।
पैरलल ट्विन इंजन
Honda CB750 Hornet के इंजिन की बात करे तो इसमें 755सीसी की पैरलल ट्विन इंजन मिलता है। ये इंजन 9,500आरपीएम के ऊपर 90.52 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करने के साथ 7,250 आरपीएम के ऊपर 75एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।
इसे भी पढे Kia Carens Clavis EV लॉन्च होने के लिए तैयार, मिलेगी सिंगल चार्ज पर 450Km की रेंज
फीचर्स

Honda CB750 Hornet की फीचर्स की बात करे तो इसमें LED Light,TFT डिस्प्ले और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, डुअल चेनल एबीएस, HSTC और Honda Selectable Torque Control और साथ मैं 4 राइडिंग मोड्स मिलता है।
चेसिस
Honda CB750 Hornet की चेसिस की बात करे तो पूरे गाड़ी स्टील फ्रेम के ऊपर बनी है आगे की तरफ USD Fork सस्पेंशन आगे की तरफ और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। 17 इंच की एलॉय व्हील्स दी गई है साथ मैं आगे की तरफ 296mm की डिस्क ब्रेक मिलता है और 240mm का पीछे की डिस्क ब्रेक मिलता है। साथ मैं डुअल चेनल एबीएस दी गई है।
प्राइस
कीमत की बात करे तो इसकी Honda CB750 Hornet की कीमत 8.59 लाख रुपया बताई जा रही है। जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इस गाड़ी को फाइनेंस पर भी खरीदा जा सकता है इसके लिए आपको Honda के शोरूम पर ज्यादा जानकारी मिलेगी।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com