Royal Enfield की नानी याद दिलाने लॉन्च हुआ Honda Rebel 500, फीचर्स जानकारी चौक जाओगे

Honda Rebel 500: दोस्तों अगर आप रॉयल एनफील्ड का फैन है तो हम दावा करते हैं कि आप होंडा की इस गाड़ी को देखने के बाद रॉयल एनफील्ड को भी छोड़ दोगे। हम बात कर रहे हैं होंडा की तरफ से न्यूली लॉन्च बाइक Honda Rebel 500 के बारे में। रेट्रो मॉडर्न डिजाइन के साथ आता हुआ यह गाड़ी भारत के सड़कों पर जलवा दिखाने के लिए रेडी है। चलिए इस गाड़ी के बारे में पूरी विवरणी आपके साथ साझा करते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Rebel 500 Design 

सबसे पहले हम बात करेंगे गाड़ी की डिजाइन को लेकर। Honda Rebel 500 में रेट्रो मॉडर्न क्रूजर डिजाइन को शामिल किया गया है साथ में इसकी फ्यूल टैंक मस्कुलर डिजाइन के साथ गाड़ी के चेसिस से काफी ऊपर है। 

साथ ही सीट काफी नीचे होने के कारण छोटे कद के लोग भी इस गाड़ी को आसानी से चला पाएंगे। यह गाड़ी सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में आता है क्योंकि मां कसम एकदम धांसू दिखता है। वो कलर है Matt Gunpowder Black Metallic Colour। 

Honda Rebel 500 Engine Displacement 

होंडा की इस नई बाइक में 471 सीसी की लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन मोटर इंजन लगी है जो कि 8500आरपीएम पर 46.2 PS की पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 6000आरपीएम के ऊपर 43.3एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन कॉपी स्मूथ है और इंजन के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। शहर और हाईवे के अंदर गाड़ी काफी अच्छी रफ्तार पकड़ लेती है। 

इसे भी पढे Vida Z: स्टाइल, स्पेस और स्मार्ट टेक का दमदार कॉम्बिनेशन

Honda Rebel 500 Safety Features 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुएल चैनल एबीएस दी गई है। साथी टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ शोक अब्जॉर्बर्स देखने मिलता है। सामने तरफ 296mm की डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक को सेटअप किया गया है। 16 इंच का एलॉय व्हील इस गाड़ी में दी गई है। 

Honda Rebel 500 Competitor

Honda Rebel 500 की कंपीटीटर की बात करें तो वैसे गाड़ी के लिहाज से ऐसी कोई भी डायरेक्ट कंपीटीटर अभी तक मार्केट में नहीं है। लेकिन इंजन की लिहाज से देखे तो Royal Enfield Super Meteor 650 और Kawasaki Eliminator हो सकते है। 

Honda Rebel 500 Price 

होंडा की इस नई गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 5.12 लाख एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो यह अभी के वक्त पर लेटेस्ट रेट्रो क्रूजर बाइक रहने वाला है।

Leave a comment