Squid Game Season 3 के रीलीज लिए सब कुछ रेडी हो गया है। इसकी पूरी तैयारी कर चुका गया है। दरअसल बात ये है की आपको जीवक्तका इंतजार था वो वक्त आगया है। पूरे दुनिया भर मैं आज यानी 27 जून 2025 को इस हाई ऑक्टेन थ्रिलर सिरीज रीलीज किया जाएगा और वो भी अलग अलग प्रीमियर टाइमिंग के ऊपर।
Table of Contents
कब और कहा Squid Game Season 3 को देख पाएंगे
पूरे दुनिया भर में दक्षिण कोरिया की इस सीरीज का प्रीमियम तारीख एक ही रखा गया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के अलग-अलग जगह पर इसकी रिलीजिंग टाइमिंग को अलग-अलग रखा गया है। और अगर बात करें भारत में इस सीरीज का रिलीज होना और आप देख पाना तो Squid Game Season 3 को आप भारत में दोपहर 12:00 भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार देख पाएंगे।
- लूट लो! Flipkart पर 48,150 रुपए की छुट दिया जा रहा है iPhone 15 के ऊपरiPhone 15: अगर आप आईफोन लवर है और एक बेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं और महंगाई की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके लिए सुवर्णा सुजोग है। क्योंकि अभी फ्लिपकार्ट के ऊपर आईफोन 15 एक्सचेंज ऑफर के तहत 48,150 रुपए की छूत में मिल रहा है। इतना भारी चोट आपने आज तक …
दुनिया के बाकी सारे देशों में रिलीजिंग टाइमिंग
यहीं पर बात अगर करे दुनिया में बाकी सारे देशों में सीजन की रिलीज होना तो रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में यह सुबह 8:00 बजे BST पर होगा। मध्य यूरोप में इस सीजन को फैंस सुबह 9 बजे CEST पर इस शो को देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। इसके दर्शक ऑस्ट्रेलिया में शाम 5:00 से स्ट्रीमिंग करना चालू कर पाएंगे।
बताया जा रहा है कि यह कार्यकम AEST समय अनुसार सुरु होने बाला है। न्यूजीलैंड में यह कार्यक्रम शाम के 7 बजे NZST (समय अनुसार) से सुरु होगा।
अन्य सभी देशों में रिलीज का समय ब्राजील समयानुसार सुबह 4 बजे, अर्जेंटीना समयानुसार सुबह 5 बजे, दक्षिण अफ्रीका समयानुसार सुबह 10 बजे, टर्की समयानुसार सुबह 11 बजे, थाईलैंड समयानुसार दोपहर 3 बजे, फिलीपींस समयानुसार शाम 4 बजे तथा जापान समयानुसार शाम 5 बजे रखी गई है।
Squid Game Season 3 एपिसोड
मिली जानकारी के मुताबिक इस सीजन में कुल 6 एपिसोड दिया जाएगा। और बताया जा रहा है कि यह पहले दो सीजन के मुकाबले बहुत छोटी सीजन है। क्योंकि पहले के भाग में कुल 9 एपिसोड था और दूसरे भाग में 7 एपिसोड। शो के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक को आगे ले जाना का कोई इरादा नहीं था। लेकिन पहले सीजन को लोगों ने इतना पसंद किया है कि निर्माता को दूसरी और दूसरी भाग रिलीज करना पड़ा।
- Citroen C3 Sport: स्टाइलिश लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और हर मोड़ पर ध्यान खींचने वाली शानदार कारCitroen C3 Sport: फ्रेंच की फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी Citroen ने अपने पोर्टफोलियो को भारत के मार्केट में अपडेट करते हुए Citroen C3 Sport Edition को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल हैचबैक मॉडल रहने वाला है जो काफी सारे बदलाब के साथ एग्रेसिव डिजाइन ऑफर कर रही है। फिलहाल अभी Citroen …
हम आपको बता दें की दूसरी सीजन जहां से खत्म हुई है तीसरी सीजन वहीं से शुरू होने वाला है। पिछले सीज़न जो समाप्त हुआ था वो गी-हुन द्वारा अपने सबसे करीबी दोस्त को खोने और फ्रंट मैन के बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई को खुलासा करने के साथ हुआ था। जिसे लोगों की और इच्छा बढ़ी इसकी अगली सीजन को अपेक्षा करने के लिए। न्यू सीजन काफी रोमांचक भरा होगा और पिछले सीजन को चालू रखते हुए आगे बढ़ेगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com