फोर व्हीलर सैगमेंट मैं फैमिली कार suv का डिमांड धीरे धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में आए दिन कोई ना कोई गाड़ी निर्माता कंपनी एक से एक बढ़कर कर को लांच करता है लेकिन उनमें से suv सबसे उच्चतम है। इसी ट्रेंड को नजर रखते हुए फोर व्हीलर कंपनी Hyundai ने इस सेगमेंट के अंदर एक बेहतरीन एसयूवी को लांच कर दिया है जो की है Hyundai Exter S Smart।
वैसे तो इस गाड़ी के कई सारे वेरिएंट आते हैं लेकिन S Smart वेरिएंट इस मॉडल का सबसे लेटेस्ट वेरिएंट है। यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं कि क्योंकि अभी के वक्त में यह गाड़ी सबसे ज्यादा लेटेस्ट और एसयूवी के नाम पर सबसे ज्यादा बिक रहा है। तो अगर आपके पास बजट कम है और आपका सपना है एक बेहतरीन प्रीमियम डिजाइन लग्जरी कंफर्ट दमदार इंजन वाले एसयूवी को खरीदना तो यह गाड़ी आपके लिए सही हो सकता है क्योंकि आज हम इस लेख के अंदर बताएंगे आप कैसे इसको बहुत ही कम कीमत चुका कर डाउन पेमेंट के साथ इस गाड़ी को घर ले जा सकते हैं।
Table of Contents
Hyundai Exter S Smart कीमत
इसे भी पढे 2025 कैशलेस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स स्कीम, केसे इसका लाभ ले
सबसे पहले इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी का एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए है। और इसका दिल्ली में ऑन रोड कीमत 8.63 लाख रुपए बताई जा रही है। लेकिन इसकी कीमत 7.68 लाख मैं खरीदने के बाद इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस करने के बाद आपको कुल मिलाकर 8.63 लख रुपए देना ही पड़ेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कैसे आप इस गाड़ी को बहुत ही कम बजट के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।
Hyundai Exter S Smart खरीदने के लिए कितना देना पड़ेगा Down Payment
देखिए अगर आप इस गाड़ी को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो बैंक की ओर से इसकी एक्स शोरूम की कीमत पर ही आपको फाइनेंस मिलेगा। ₹200,000 डाउन पेमेंट करने के बाद 6.63 लाख रुपए बैंक की ओर से 9 फ़ीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए लोन दिए जाते हैं। जिसके लिए आपको मंथली EMI 10,672 रुपया देना होगा।
Hyundai Exter S Smart फीचर्स

सबसे पहले इसकी इंजन की बात करें तो इसमें लगी है 1.2 लीटर की पेट्रोल इंजन जो की 81.8 बीएचपी पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 113.8एनएम की टॉर्क प्रोड्यूस करता है। बताई जा रही है की गाड़ी की माइलेज 20 किलोमीटर के आसपास रहेगी। गाड़ी में बहुत सारे स्मार्ट पिक्चर्स देखने के लिए मिल जाता है जैसे की रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की तरफ यूएसबी चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपन, साथ में एबीएस, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, अच्छे एयरवे के साथ और भी कई सारे महंगे फीचर्स इस गाड़ी में देखने के लिए मिल जाता है।
इसे भी पढे
- Norton Commando-961: ऐन्टीक डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ होगा लॉन्च
- Hero Xtreme 125R: शक्तिशाली परफॉरमेंस और शानदार डिजाइन का तगड़ा मेल
- New Bajaj Pulsar NS400Z बेजोड़ मजबूती और कंफर्ट का शानदार मेल
- 2025 TVS Sport Self Start ES+: शानदार डिजाइन के साथ कीमत सिर्फ 60,000 रुपए

I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com