अगर आपका बजट कम है और कम बजट के अंदर एक के छोटा सा एसयूवी कर खरीदना है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टाटा का बेहतरीन वेरिएंट जो की Tata Curvv Smart Disel। ये गाड़ी इस वेरिएंट का टॉप मॉडल रहा है। दिखने में काफी क्यूट है लेकिन फीचर्स और परफार्मेंस में सबका बाप है। आज हम इस लेख के अंदर आपको बताएंगे कि अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप कितने डाउन पेमेंट देकर आप इसको अपने घर ले जा सकते हैं। साथ ही इसके फीचर्स के बारे में भी बात करेंगे आई जानते हैं।
Table of Contents
Tata Curvv Smart Disel कीमत
Tata की ये क्यूट गाड़ी Tata Curvv की कीमत दिल्ली के अंदर 11.50 लाख रुपए जो कि इस गाड़ी का एक्स शोरूम कीमत है। मगर टैक्स, इंश्योरेंस, TCS चार्ज देकर इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली के अंदर 13.30 लाख रुपए हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को डाउन पेमेंट में खरीदना चाहते हैं तो आपको कितना पेमेंट करना होगा लिए जानते हैं।
इसे भी पढे 15 लाख Kia Carens को सिर्फ 20,000 में करे अपना, जानिए कैसे
कितना Down Payment देना होगा Tata Curvv Smart Disel के लिए
अगर आप Tata के क्यूट सी गाड़ी Tata Curvv Smart Disel वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं वह भी डाउन पेमेंट देकर तो आपको बैंक से गाड़ी के एक्स शोरूम कीमत पर ही ब्याज मिलेगा। खरीदते वक्त अगर आप इस गाड़ी के 2 लाख डाउन पेमेंट देते हैं ऐसे में आपको बैंक में 9 फीसदी ब्याज मैं 11.30 लाख का कार लोन मिलेगा। जिसे आपको 7 साल के लिए 18,188 रुपया हर मंथ EMI भरना होगा।
Tata Curvv smart फीचर्स
इस गाड़ी में 1.5 लीटर की डीजल इंजन दी गई है जो की 116bhp का पावर प्रोड्यूस करता है साथ में 260Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। 12.3” की डिजिटल क्लस्टर देखने के लिए मिलता है साथ में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, यूएसबी पोर्ट, ADAS फीचर्स, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हिल एसिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग्स जेसी और भी कई सारे फीचर्स इसमें दी गई है।
इसे भी पढे लॉन्च होते ही सिर्फ 24 घंटे मैं स्टॉक खत्म, MG Windsor Pro डिमैन्ड के साथ की कीमत भी बढ़गई

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com