itel A90: ₹7,000 में मिल रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन

10,000 से भी कम बजट के अंदर फोन चाहिए तो आपके लिए हाजिर है itel A90। यह फोन सिर्फ बजट में काम है लेकिन परफॉर्मेंस में काफी सारे मिड रेंज फोन को भी तक कर देने का क्षमता रखता है। मतलब ऐसा कहा जाए यह छोटा पैकेट बड़ा धमाका है। यह हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने के साथ-साथ इसमें HD+ रेजोल्यूशन, लेटेस्ट ओएस और भी बहुत कुछ। तो अगर आपका बजट 7000 के आसपास है तो इस फोन को खरीदने से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी जान लीजिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel A90 Display

ये फोन 6.6 इंच की HD+ रेजोल्यूशन के ऊपर आती है जिसमें IPS ऑलवेज ओन डिस्पले जैसी फीचर्स शामिल है। साथ ही ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता हुआ डिस्प्ले है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% है। और 16.7 मिलियन कलर्स इस डिस्प्ले के अंदर देखने मिलता है साथ ही 480 निट्स इसका पिक ब्राइटनेस है।

इसे भी पढ़े Vivo V50 Elite Edition स्टाइल, स्पीड और शानदार कैमरा का मेल

itel A90 Processor

इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इस न्यू फोन मैं octa core T7100 चिपसेट दिया जाता है साथ में 4GB का राम जिसको आप 8GB तक एक्सपेंडेबल कर सकते हैं साथ में स्टोरेज के तौर पर 128GB का स्टोरेज देखने के लिए मिलता है। इसकी सॉफ्टवेयर वर्शन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 Go Edition के ऊपर आधारित है जो की बेस्ड है itel की खुदकी OS 14 के ऊपर।

itel A90 Camera

कैमरे की बात करें तो इस प्राइस रेंज के अंदर आपके पीछे की तरफ एक ही कैमरा देखने के लिए मिलेगा जो की 13 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है। साथ में आगे की तरफ इस फोन पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिलेगा।

itel A90 की Battery

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे बड़ी खासियत इस मोबाइल की बैटरी रहने वाली है जो की काफी ज्यादा देर तक बैकअप देने में सक्षम है। तो इसमें लगी है 5,000mAh की बड़े ही ताकतवर बैटरी और इसमें दी जाती है 10 वाट का फास्ट चार्जर। इसके जरिए आप इस फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं।

itel A90 की खासियत

इसे भी पढ़े Tecno Camon 40 Pro का पहला लुक देख लोग बोले – ‘ये फोन चाहिए’

इसकी एडीशनल फीचर्स की बात करें तो यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो की धूल मिट्टी और पानी वगैरह को फोन के अंदर जाने से रुकता है साथ इसका डायनेमिक बार और टॉप नोच डिस्पले इसे काफी स्टाइलिश दिखती है। इसमें DTS टेक्नोलॉजी साथ मैं Aivana 2.0 Ai असिस्टेंट जेसी फीचर्स इसमें शामिल है। साथ में और एक बात इसमें काफी बड़ी है कि₹7000 के अंदर आपको इस फोन पर सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने के लिए मिलता है।

itel A90 Price

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। जिसमें 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए बताई जा रही है और 128GB वाली वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए बताई जा रही है।

Leave a comment