JAC Delhi Counselling 2025: JAC अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। Joint Admission Committee JAC दिल्ली के तरफ से सीट एलोएंट रिजल्ट को जारी कर लिया गया है। JAC ने सोमवार यानी 9 जून 2025 को दोपहर के 3:00 बजे सीट एलाइंट रिजल्ट को जारी कर ली है। हम इस लेकर में बताएं हैं कि कैसे आप अपने राउंड 1 सीट अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं।
Table of Contents
JAC Delhi Counselling 2025: केसे चेक करे round 1 seat allotment results
- सबसे पहले आपको JAC कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिनकी डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है jacdelhi.admissions.nic.in
- होम पेज पर round 1 seat allotment results की लिंक लगी होगी। उसको क्लिक करे।
- अभी आप अपने Log In डिटेल्स को दर्ज करें और सबमिट करें।
- अभी आप अपने रिजल्ट को स्क्रीन के ऊपर देख सकते हैं।
- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल दे ताकि भविष्य में काम आ सके।
आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट मिली है कि round 1 seat allotment results के बाद जो भी इस सीट के लिए इच्छुक है उन्हें पहले भुगतान करना पड़ेगा। भुगतान करने के बाद फिर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग 13 जून 2025 से सुरु हो कर 18 जून 2025 तक चलेगी। और इसी क्रम से round 2 seat allotment results 24 जून को निकलेगी और round 3 seat allotment results 30 जून को निकलेगी।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com