Reliance Jio भारत के अंदर सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी में से एक है। बहुत सारे देश के मोबाइल यूजर जिओ के साथ कनेक्ट है। अगर आप भी जिओ यूजर से और एक बेहतरीन प्लान की तलाश में है वह भी अफॉर्डेबल प्राइस में तो यह न्यूज़ आपके लिए है। आज मैं इस लेख के अंदर बताऊंगा jio के तरफ से आने वाले तीन ऐसे सस्ते और बेस्ट अफॉर्डेबल प्लान जिसमे कई सारे बेनिफिट्स के साथ 84 दिन तक वैलिडिटी मिलेगी।
Table of Contents
Jio’s Rs 799 plan
799 में आने वाला जिओ का यह बेस्ट प्लान माना गया है जो 84 दिन के लिए वैलिडेट है। ₹799 में इस प्लान के अंदर आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलने वाला है। इस प्लान के जरिए आप अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते है। साथ में 1.5 बीबी की डेली हाई स्पीड इंटरनेट आप इस्तेमाल कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रोज आप 100 एसएमएस कर पाएंगे। साथी इस प्लान के अंदर Jio service को आप एक्टिवेट कर सकते हैं वह भी फ्री जिसमें आपको Jio Hotstar देखने के लिए मिलेगा।
इसे भी पढे Jio Cheapest Plan: Rs 1748 में पाए 336 दिनों की वैलिडिटी साथ मैं अनलिमिटेड कॉल
Jio’s Rs 859 plan
859 के प्लान में भी आपको 84 दिन की वैलिडिटी देखने के लिए मिल जाता है। बात करें अगर इस प्लान के बारे में तो इस प्लान की कीमत 859 रुपए रखी गई है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 2GB डेली हाई स्पीड डाटा मिलता है। साथ में आपको हर रोज 100 एसएमएस करने की सुविधा दी जाती है। इसमें भी आप JIO सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। ऑफिस प्लान के जरिए जिओ हॉटस्टार जिओ क्लाउड का मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढे OPPO K13x 5G बहुत जल्दी होने जा रही है लॉन्च भारत में
Jio’s Rs 889 plan
889 Plan के अंदर अभी वैलिडिटी 84 दिन की दी गई है। जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। और बस इतना ही नहीं बल्कि इसमें हर रोज 1.5 बीबी की हाई स्पीड डाटा मिलेगी इसी के साथ रोज आप 100 एसएमएस कर पाएंगे। इस प्लान के जरिए भी आप Jio Service का मजा ले सकते हैं इसमें Jio Hotstar और Jio Saavn मिलेगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com