फिलहाल अभी सुर्खियों बटोर रहे फ्रेंच एक्ट्रेस और राइटर Kalki Koechlin की Net Worth पब्लिकली कहीं पर शेयर नहीं किया गया। लेकिन रिपोर्ट्स से माने तो देख कर पता चल रहा है की Kalki Koechlin की नेट वर्थ 140करोड़ के आसपास रही होगी जो उन्होनें मूवी मैं काम करके, टीवी शो बगरा मैं काम करके कमाया है।
Kalki Koechlin फिलहाल अभी फिल्म फेयर अवार्ड को लेकर चर्चे हो रहा है। दरअसल वो फिल्मफेयर अवार्ड में योगदान देने के लिए वो Maruti Swift में आए थे। और बस तभी से इस मुददे के ऊपर चर्चा जोर पकड़ी हैं। बात ये हैं की वो जब फिल्म फेयर अवार्ड के लिए आ रहे थे तब उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया।
बाहर ही उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पहचान नहीं पाया। जब वह अपना निमंत्रण पत्र दिखाया तभी जाकर वह अंदर आ पाए। और इसी अनुभव को वो सांझा कर रहे थे कि फिल्म जगत में दिखावा और स्टेटस का कितना महत्व है।
Table of Contents
Kalki Koechlin Biography

Kalki Koechlin का जन्म भारत के पांडिचेरी मैं 19 जनवरी साल 1984 को हुआ था। उनकी पिता का नाम Joel Koechlin और उनकी माता का नाम Francoise Armandie है। उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है। उनकी उम्र अब 41 साल है। उनका होमटाउन तमिलनाडु है और वो स्कूल की शिक्षा Hebron School ऊटी मैं की थी।
इसे भी पढे Digvesh Rathi Net Worth ₹50 Lakhs? यहां जानिए पूरी खबर
इसे भी पढे Swarail अभी Android और iOS दोनों मैं उपलब्ध: IRCTC के App को भी पीछे छोड़ दिया, जानिए वजह
उनकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो वो Drama And Theatre उनका क्वालिफिकेशन रहा है। फिल्म जगत में डेब्यू की बात करें तो वो 2009 में फिल्म Dev D में डेब्यू की था।
Kalki Koechlin Net Worth
देखिए Kalki Koechlin की नेटवर्क की बारे में बात करें तो उनकी कुल संपत्ति को लेकर पब्लिकली कहीं पर भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसे कुछ रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 140 करोड़ के आसपास रही होगी जो उन्होंने फ़िल्म जगत में काम करके और टीवी शो बगरा मैं काम करके कमाया है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com