Kawasaki Eliminator 400 2025: प्रीमियम सेगमेंट के अंदर जब क्रूज़र बाइक का नाम आता है तब जहन में Kawasaki की नाम सबसे पहले आता है। फीलहाल कंपनी Kawasaki Eliminator 400 2025 मॉडल को लॉन्च करने के लिए जा रही है जो मौजूदा मॉडल से कई मायनों में बेहेतर रहेगा। गाड़ी में 400सीसी की इंजिन मिलेगा साथ ही डिजिटल फीचर्स से लैस होगा।
Table of Contents
Kawasaki Eliminator 400 2025 डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी की डिजाइन एकदम मॉडर्न क्रूजर बाइक जैसी देखने के लिए मिलेगा। आगे की फ्यूल टैंक बड़ी सी उभरी हुई दिखाई दे रहा है। इसका सीट बहुत ही लो है और ये बहत ही हल्का वजन है। गाड़ी जब सड़कों पर चलेगी तब इस डिजाइन के साथ धूम मचाने बाली है। ये गाड़ी ब्लैक कलर में एक दम घोस्ट फीलिंग देती है।
इसे भी पढे देसी लोगो की चाहत Bajaj Chetak 3502, बिना टैक्स साथ मैं सिंगल चार्ज मैं 123km का रेंज
Kawasaki Eliminator 400 2025 इंजिन

इंजिन की बात करें तो इस गाड़ी में इंजिन की तौर पर 451सीसी लिक्विड कुल 4 स्ट्रोक पैरलल ट्विन इंजिन देखने के लिए मिलता है। साथ ही ये इंजिन 42.6एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। यह गाड़ी जब शहरो के सड़कों पर चलती है तब सबकी नजर इसके ऊपर जाकर टिकती है।
Kawasaki Eliminator 400 2025 फीचर्स
बात करें इस गाड़ी की फीचर्स के बारे में तो इसमें काफी सारे धमाल फीचर्स देखने के लिए मिलेगा। गाड़ी के आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलेगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर एसएमएस कॉल अलर्ट जैसी फीचर्स होगी। साथी में इसमें मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर को दिया जाएगा, इसमें रियल माइलेज इंडिकेटर देखने के लिए मिलेगा। साइड स्टैंड ऑटो कट ऑफ इंजन, इंजन ओवरहीट इंडिकेटर जेसी तमाम फीचर्स इस गाड़ी में दी गई है।
इसे भी पढे गजब के लुक Yamaha Aerox 155 Version S बाली स्कूटर मिल रहा सिर्फ 9,200 रुपए में, लुक देख कर चोक जाओगे
Kawasaki Eliminator 400 2025
बात करें इसकी कीमत के बारे में तो कंपनी में इस गाड़ी को 5.76 लख रुपए के अंदर एक्स शोरूम में पेश की है। आप इस गाड़ी को डाउन पेमेंट में भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने ये सुविधा भी आपके लिए दे रखी है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com