Kerala Plus One Result 2025 Out: HSE और VHSE रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां पाए

Kerala Plus One Result 2025 Out: डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरला ने Plus One रिजल्ट को जारी कर दिया है। यानी हायर सेकेंडरी एजुकेशन और वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन के रिजल्ट को DHSE, केरला ने जारी कर ली है। सभी स्टूडेंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Kerala Plus One Result 2025 चेक कर सकते हैं। चेक करने की प्रक्रिया हम नीचे बताए हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kerala Plus One Result 2025 चेक करने के लिए आप अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को एंटर करें इंटर करने के बाद सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने आपका मार्कशीट आ जाएगा जिससे आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं। 

सारे स्टूडेंट एक ही बार में वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक करने से वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ सकता है और ऐसे में वेबसाइट डाउन या फिर क्रॉस हो सकता है इसीलिए सुझाव यह है कि अगर वेबसाइट पर अपने डिटेल्स इंटर करने के बाद वेबसाइट नहीं खोल रहा है तो उसे समय थोड़ा इंतजार करिए और फिर ट्राई करिए। 

Kerala Plus One Result 2025 Checking Process via website 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना होगा जिसकी डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दी है या फिर आप keralaresults.nic.in इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर लैंड होने के बाद “DHSE Kerala Plus One Result 2025” के ऊपर क्लिक करें। 
  • अभी आप अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को बताई गई जगह पर एंटर करें इंटर करने के बाद सबमिट करें। 
  • अभी आपके सामने आपका मार्कशीट आ जाएगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल दे और इसे अपने पास रखिए।
  • Direct link

Kerala Plus One Result 2025 Checking Process Via SMS 

  • आप अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स पर जाकर इसी फॉर्मेट पर टाइप करें KERALA11<Registration Number> (e.g., KERALA1112345678)
  • टाइप करने के बाद इसे 56263 पर send कर दे।
  • फिर आपके मोबाइल पर आपके रिजल्ट का एसएमएस आ जाएगा। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे JEE Advanced 2025 Topper: बिना तबला छोड़े ही Parth Vartak हासिल की AIR-4 

Kerala Plus One Result 2025 Checking Process Via Digilocker 

  • सबसे पहले आप डीजे लगाकर वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं
  • इसे अब लॉगिन करें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड देकर
  • अभी आप अपने खुद की आधार कार्ड के नंबर को एंटर करें वेरीफाई के लिए
  • वेरीफाई हो जाने के बाद वेबसाइट के अंदर “Kerala Plus One Result 2025” के ऊपर क्लिक करें 
  • अभी अब आपके मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं 

डाउनलोड करने के बाद आप आपके मार्कशीट को बड़े ही ध्यान से देखिए कि आपके सारे डिटेल्स सही है या नहीं। 

  • Student’s Name
  • Subject-wise Marks
  • Total Marks
  • Qualifying Status
  • Other personal and academic details

अगर कुछ भी एरर आपको दिखाई देती है तो फिर तुरंत ही आप अपने स्कूल अथॉरिटीज या फिर DHSE Kerala Board में करेक्शन के लिए संपर्क करें।

Leave a comment