Vivo T3 Ultra 5G launch: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 5500mah की बैटरी के साथ उतरा बाजार में

Vivo T3 Ultra 5G launch: चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत मैं अपना ब्रांड न्यू फोन को लॉन्च कर दिया है जो की है Vivo T3 Ultra 5G। 3D कर्व्ड डिजाइन के साथ ये फोन आता है जो की आप व्यूइंग एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देगा साथ ही इसमें मीडियाटेक का फ्लैगशिप चिपसेट लगा है जो गेमिंग के लिए वरदान साबित हुआ है। डिजाइन इस फोन का काफी यूनिक और नया दी गई है। इस फोन के कैमरा के सामने DSLR भी फेल हो जाएगा। चलिए इस मोबाइल के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में पता लगाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े 300mp Camera के साथ 250वाट के चार्जर ले कर मार्केट में लॉन्च हुआ vivo का ये बैजल लेस फोन

Vivo T3 Ultra 5G Design

डिजाइन की बात करे तो इसका जो डिजाइन है वो एक प्रीमियम डिजाइन दी गई है। पीछे की तरफ कैमरे सेटअप बहत ही यूनिक है। डुअल केमेरा सेटअप है और साथ मैं LED Flash Light है। कैमरा के नीचे vivo की ब्रांडिग आती है। मोबाइल काफी पतला और हल्का भी है। IP68 रेटिंग दी गई है।

Vivo T3 Ultra 5G Display

डिस्प्ले क्वालिटी बहत ही शानदार है। 6.78″ का 3D Curved Design बाला Amoled Display pannel दी गई है। 1.5k resolution के साथ 1 बिलियन कॉलर इसमें दिया गया है। 4500nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी इसमें मिलता है। 2800*1260 का पेक्सेल रेजोल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले कॉलर बहत ही मस्त है।

Vivo T3 Ultra 5G Camera

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीछे की तरफ 50mp का Sony IMX921 OIS camera दिया हुआ है। साथ मैं 8mp का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। आगे की तरफ 50mp का स्लेफो सेंसर मिलता है। इसमें 4k videos गजब के क्वालिटी के साथ रिकॉर्ड कर सकतें हो।

Vivo T3 Ultra 5G Processor

फ्लैगशिप लेबल का चिपसेट मिलता है इसमैं जो की आता है MediaTek Dimensity 9200+ चिप के ऊपर। ये प्रोसेसर 4nm का प्रॉसेसर है। Os इसमें एंड्रॉइड वर्जन 14 आता है और ये मोबाइल तीन वेरिएंट मैं पेस किया गया है। 8GB+128GB दूसरा 8GB+256GB और तीसरा है 12GB+512GB।

Vivo T3 Ultra 5G Battery

Battery के लिए इस मोबाइल के अंदर 5500mah की बैटरी लगी है जिसको चार्ज करने के लिए 80वाट का चार्जर बॉक्स के अंदर मिलता है। 80 watt के चार्जर से ये मोबाइल बहत ही जल्दी हो जाता है।

Leave a comment