motorola ने ग्लोबल हलचल मचाने के लिए लॉन्च किया है अपना ब्रांड न्यू फोन जो की है Motorola Edge 50 Neo। ये इस सेगमेंट के अंदर motorola के तरफ से आने बाला सबसे धांसू फोन बताई जा रही है। इसमें सबसे पॉवरफुल डिस्प्ले के साथ साथ सबसे ताकतवर गेमिंग प्रोसैसर लगाई गई है जो इस मोबाइल के अन्दर तबाही मचाएगा। ज्यादा देरी न करते हुए चलिए इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी लेते है।
इसे भी पढ़े 7500mah बैटरी साथ में 200वाट का अल्ट्रा फास्ट चार्जर ले कर आ रहा है Motorola का ये फोन, देख कर पैर थम जाएगा
Table of Contents
Display
जेसे की हमने आपको पहले ही बता दिया की Motorola Edge 50 Neo में सबसे पॉवरफुल डिसप्ले मिलना तय है। इसमें 6.4″ का FHD+ रेजोल्यूशन वाले डिसप्ले मिलता है जो की pOLED LTPO डिसप्ले के ऊपर आता है। 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमें मिलता है। स्मूथ स्क्रोलिंग की सुबोध है और आगे की तरफ स्कीन प्रोटेक्शन के तोर पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलता है।
Processor
प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट लगाई गई है जो की 4nm के ऊपर बना हुआ चिपसेट है। इसमें 5G Connectivity मिलेगा और तो और ये बहत ही कम पावर बैटरी से कंज्यूम करेगा। Mali-G615 MC2 का GPU है। मुख्य हाईलाइट है इसका सॉफ्टवेयर इसमें Android V14 आता है और कंपनी का दावा है की ये फोन मैं करीब 5 बार से ऊपर आपको एंड्राइड मेजर अपडेट दिया जाएगा। दो वेरिएंट ये फोन को।लॉन्च किया गया है। 8+256GB वेरिएंट और दूसरा 12+526GB बाला वेरिएंट।
Camera
कैमरा को लेकर Motorola Edge 50 Neo भी किसीसे काम नही। इसमें पीछे की तरफ 50mp का ट्रीपल केमेरा सेटअप मिलता है। 50mp का primary कैमरा जो की LYTIA 700C OIS सैंसर के साथ आता है। साथ मैं 13mp का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10mp का टेली फ़ोटो सेंसर देखने के लिए मिलता हे। आगे की तरफ 32mp का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। दोनो साइड से 4k @30fps पर विडियो बागेरा शूट कर सकते हो।
इसे भी पढ़े Moto New 5G Smartphone: 250mp Camera के साथ 7600mah की बैटरी साथ मैं 200वाट का चार्जर
Battery
Battery इस Motorola Edge 50 Neo के फोन इसमें ठीक ठाक दिया गया है। इसमें 4300mah की बैट्रीडी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 68वाट का फास्ट चार्जर मिलता है और इसके साथ ही 15वाट का वायरलेस charger। आधे घंटे में ही ये मोबाइल फुल चार्ज हो जायेगा।
Price
Motorola Edge 50 Neo की कीमत की बात करे तो कीमत इसका 32,999 रुपए रखी गई है। ये कीमत इसका बेस वेरिएंट की कीमत है। आप इस मोबाइल को अमेजन या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट खरीद सकते हो।