144Hz Display और 5000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Fusion 

Motorola Edge 60 Fusion: दोस्तों कल यानी 10 जून 2025 को भारत के मार्केट में Motorola Edge 60 दस्तक दिया था। अभी इस मॉडल के ऊपर कंपनी ने एक ट्वीट लाई है। अभी कंपनी के ओर से इस मॉडल की Fusion Model के लिए नया कलर वेरिएंट को ऐड किया है। जिसके जरिए ग्राहकों के पास और ज्यादा ऑप्शन बढ़ गया है इस मॉडल को लेकर। आईए जानते हैं इस फोन की खास फीचर्स और इसकी खास कीमत के बारे में। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 60 Fusion की नया कलर

Motorola Edge 60 model की फ्यूजन मॉडल के लिए नए कलर को ऐड किया है। हॉट पिंक कलर में यह मोबाइल काफी ज्यादा सुंदर दिख रही है। पहले से इस मॉडल के ऊपर से दो ही कलर को ऐड किया गया था एक फॉरेस्ट ब्लू और दूसरा है मार्शमैलो ब्लू। यह मोबाइल बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच हुई है। 

Motorola Edge 60 Fusion की शानदार फीचर्स 

इस मोबाइल पर Snapdragon 7s Gen 2 chipset को दिया गया है और इसीकी साथ इस मोबाइल पर आपको 12GB राम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी सॉलिड स्टोरेज चाहिए दिलासा देता है कि आप इस फोन में मल्टीटास्किंग और डाटा ट्रांसफर वगैरा फास्ट कर सकते हैं। Android version 15 OS इसमें आती है। 

इसे भी पढे 6000mAh बैटरी साथ में 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Oppo A5i सीरीज, सिर्फ ₹14000 में

Motorola Edge 60 Fusion डिस्प्ले डिजाइन

बात करें अगर इसकी डिस्प्ले डिजाइन के बारे में आपको इसमें 6.67 इंच की POLED डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ मैं HDR 10+ सपोर्ट दी जाती है। 

Motorola Edge 60 Fusion कैमरा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात कर अगर इसकी कैमरा मॉडल के बारे में तो इसमें पीछे की तरह 50 मेगापिक्सल कामैन कैमरा दिया गया है जो की OIS के ऊपर बेस्ड है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। बात करें अगर कैमरा फ्रंट की तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दी जाती है। 

Motorola Edge 60 Fusion बैटरी 

बात करें अगर इस मोबाइल की बैटरी के बारे में तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसको फास्ट चार्ज करने के लिए 68 वाट का टर्बो पावर चार्जर मिलता है। 

इसे भी पढे मिड रेंज बजेट के अंदर लॉन्च हुआ Motorola Edge 60, 5500mAh battery साथ में POLED Quad Curved डिस्प्ले

Motorola Edge 60 Fusion कीमत 

बात करें अगर इस मोबाइल की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। जो की एक mid-range स्मार्टफोन में गिना जाता है।

Leave a comment