My hobby essay in hindi– हॉबी या फिर शौक केहेलो दोनो का अर्थ एक ही है। शौक एक ऐसा चीज है जिसको करने के बदले में इनसान को कुछ नही चाहिए। हॉबी एक ऐसा काम होता है जिसको व्यक्ति आनन्द पाने के लिए करता है। लेकिन वो काम करने के बदले में इनसान को उससे कुछ नही चाहिए।
सिर्फ आनन्द लेता है उस काम को करके। हर व्यक्ति का अपना अपना शौक होता है और हर व्यक्ति के शौक अलग अलग होता है। शौक एक ऐसी कला होता है एक ऐसी चीज एक ऐसी काम होती है जिसके लिए एक व्यक्ति बहत ज्यादा रुचि उसमे रखता है। आज हम इस लेख के अंदर My hobby essay in hindi के बारे में जानेंगे। मेरा हॉबी निबंध के बारे में में आपको इस एक के अंदर बताऊंगा।
My hobby essay in hindi
इस लेख के अंदर मैं आपको ये बताऊंगा की अपने शौक के बारे में कैसे लिखें? देखिए है किसी का अपना अपना अंदाज होता है और अपना अपना शौक होता है। लेकिन हर कोई इस शोक को बड़े ही आराम से बड़े ही आनंद से करता है लेकिन उसको लिख नहीं पाता है। देखिए महसूस तो हर कोई कर देगा लेकिन महसूस किए गए को शब्द मैं लिखना बड़े ही मुश्किल बात है। तो इसमें मैं बताऊंगा की हॉबी केसे लिखा जाता है।
शोक के प्रकार
शौक या फिर जो हॉबी है वो अनगिनत है। जितने व्यक्ति है उतने शोक भी है। कुछ लोग नचाना या फिर गाने का शौकीन होते है जबकि कुछ चित्रकला और पेंटिंग के सोकिन होते हैं। कुछ लोग तो संग्रह में भी रूचि रखते है। संग्रह लोग पुराने डाक टिकट को इक्कठा करते है कोई पुराने सिक्को को संभाल कर रखता है। कोई खाने का शाइन होता है तो कोई खेलना सोकोन होता है। शौक को गिनते गिनते थक जाएंगे लेकिन हॉबी को कभी पूरा गिन नही पाओगे। कियूंकी जितने लोग है उनकी उतनी ही अनगिनत होब्बिया।
इसे भी पढे
Cricket match essay in hindi – क्रिकेट खेल के ऊपर निबंध
My hobby essay
अगर मैं कहूं अपना हॉबी के बारे में तो मेरा हॉबी सामान्य लोगो के हॉबी से थोड़ा भिन्न है। में बागवानी का बहत ज्यादा शौकीन हूं। बागवानी मुझे इतना ज्यादा पसंद है की मैं इसमें रहा कर खाना पीना तक भूल जाता हूं। सच्ची। मुझे हरा भरा पेड़ पौधे बहत अच्छे लगते हैं। छोटे छोटे पेड़ को उगाना, फलों को टकरियों में लाना, घास का हरा भरा और उगते हुए पौधे की देख भाल करने में मुझे बहत अच्छा लगता है। मेरा एक छोटा और नन्हा सा उद्यान है जिसमे में बडा हुआ हुं। हर दिन के कुछ वक्त लेकर में अपने उद्यान की देख भाल करता हूं। मेरा खाली वक्त सब इसी उद्यान में चला जाता है।
मेरा उद्यान की बनावट
My hobby essay in hindi में मेरे छोटे से उद्यान के अंदर अनेक प्रकार के फूलों को गमले और क्यारियां तैयार की है। हर क्यारियां के अंदर अलग अलग किस्म के फूल लगे हुए है। उद्यान के चारो तरफ मेने बाड़ दे दिया है। ताकि कुत्ता या फिर कोई भी जानवर मेरे उद्यान में आकर उद्यान को खराप न कर सके। बाड़ के चारो तरफ किनारे पर फलों की पौधे लगा दिया है।
मैं समय समय पर पेड़ पधो की थोड़ी बहत छटाई करता हुं। बीच बीच में पानी भी देता हूं। मेरे पिताजी ने मेरे शौक को देख कर मेरी सहायता के लिए एक माली को रखा है। वो हफ्ते में किसी एक दिन आकार पेड़ पोध के बारे में बताता है। उसका ध्यान केसे रखे पेड़ पौधे को केसे उगाया जाए ये सबकी ज्ञान आकार मुझे देते हैं। जो की मुझे काफी अच्छा लगता है।
मेरे शौक से क्या लाभ होती है
अपने शौक के बारे में बहत कुछ ज्ञात हो गईं है। हर तरह के पेड़ पौधे को किस प्रकार उगते है इसका ज्ञान भी मुझे आ गया है। में हर प्रकार के फूल और पौधे उगाने में सक्षम हो गया हूं। सब्जियां के पेड़ भी केसे उगाते है ये मुझे अभी आ गया है। कर सारे सब्जि को भी में अपने उद्यान में लगाया है और उसी ताजे सब्जी को घर पर खा कर सबका स्वस्थ ठीक रेहेता है।
इसे भी पढ़ें
mera priya khel nibandh in hindi – मेरा प्रिय खेल
उपसंहार
छुट्टियों के दिन मैं अपना वक्त बागवानी करने में लगा देता हूं। मैं खाली समय में सिनेमा हॉल में जाके बैठकर सिनेमा देखना के बजाए खाली समय में बागवानी करता हूं जो की मुझे बहत ही आनंदित लगता है। इसमें मुझे कोई भी परेशानी या फिर थकान नहीं होती। मेरा उद्यान मेरा जीवन है। में मेरे उद्यान से बहत प्रेम करता हूं। ये थी My hobby essay in hindi। मेरा हॉबी निबंध को की आपको काफी पसन्द आयेगी। आप नीचे कॉमेंट पे बता सकते हैं की आपकी हॉबी क्या है।
I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com