New Bajaj Chetak 3503 Launched: अब तक का सबसे किफ़याती मॉडल

New Bajaj Chetak 3503 Launched: अगर आप अभी के वक्त पर एक एसी बैटरी स्कूटर की तलाश मैं जुटे हो जिसमे डिजाइन काफी शानदार के साथ साथ 150 किलोमीटर के आसपास रेंज हो और आधुनिक फीचर्स से भर हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं New Bajaj Chetak 3503 मोडेल। इस गाड़ी को कंपनी अभी फिलहाल लॉन्च किया है भारत मैं। इसकी डिजाइन और रेंज के लिए ये गाड़ी आज कल लोगों के दिलों मैं राज करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आकर्षक डिजाइन के साथ प्रीमियम कम्फर्ट

New Bajaj Chetak 3503 दिखने मैं काफी सिम्पल डिजाइन के साथ आता है लेकिन साधारण लोगों के लिए ये उनका मसीहा बनकर आया है। सामने की तरफ गोल एलईडी लैम्प दी गई है और पीछे की अतर्फ एलईडी टैल लैम्प एक यूनीक डिजाइन के साथ आती है। इसके बॉडी ऊपर थोड़ी बहत ग्राफिक्स का काम देखने के लिए मिलता है। स्कूटर को फिलहाल 4 रंगों मैं लॉन्च किया गया है। इसमे दो ही मोड मिलता है एक है इको और दूसरा है स्पोर्ट्स।

रेंज मैं इजाफा

इस नए मोडेल New Bajaj Chetak 3503 के रेंज मैं इजाफा देखने के लिए मिला है। कंपनी का कहना है की ये गाड़ी अभी एक सिंगगल चार्ज मैं पूरे 153 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी और इसमे 3.5 kWh की बड़ी पावर फूल बैटरी लागि है। BLDC Motor इसमे लगि है जो की 20 Nm का मैक्समम टॉर्क जेनरैट करता है, इस गाड़ी की टॉप स्पीड 63 किलो मीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। इस गाड़ी की चार्जिंग टाइम 0 से लेकर 80% चार्ज सिर्फ 3.25 घंटे मैं हो जाता है। बैटरी के ऊपर IP67 का रेटिंग मिलता है।

फीचर्स और सैफ्टी मैं जबरदस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instrument Console डिजिटल दी गई है साथ मैं 5.5″ इन बड़ी सी टीएफ़टी डिस्प्ले दिया गया है जो की प्रीमियम डिजाइन को दर्शता है। साथ मैं स्पीडो मीटर डिजिटल मिलता है और ओड़ोमीटर भी डिजिटल दी गई है। आप इसमे मोबाईल फोन भी कनेक्ट कर सकते हो। इसमे सामने की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।

अधिकरण: हम इसमे सिर्फ आपको इस गाड़ी के के बारे मैं जंकरी दी है। आप इस गाड़ी की खरीददरी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करे।

इसे भी पढे

  1. Yamaha RX 100: रफ्तार और स्टाइल का कॉम्बो
  2. Toyota की 7-सीटर बाली नई SUV जल्द होगी लॉन्च, इन्टीरीअर मैं खो जाओगे
  3. Royal Enfield Hunter 350: रॉयलिटी और डिजाइन का शानदार काम्बनैशन
  4. Royal Enfield Flying Flea C6: रॉयल एनफील्ड का पहला EV जल्द होगा लॉन्च

Leave a comment