501KM रेंज एक ही सिंगल चार्ज में, लॉन्च हुआ रोड़े Ola Roadster X Plus

आज की इस भाग दौड़ की वक्त में सबको सभी काम जल्दी चाहिए। इसी ट्रेंड को पकड़ते हुए भारत के मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola ने पहली बार अपना इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है जिसका नाम है Ola Roadster X Plus। इलेक्ट्रिक बाइक है लेकिन रेंज आपको काफी तगड़ी देखने के लिए मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी का दावा है कि सिर्फ एक ही सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 501 किलोमीटर रेंज तक बिना थके दौड़ेगा तो चलकर जानते हैं यह बात कितने हद तक सच है और इसकी कीमत के बारे में भी पता लगाते हैं।

Ola Roadster X Plus की रेंज 

ताजी-ताजी लॉन्च हुई इस बाइक की रेंज की अगर बात करें इसमें 11 किलोवाट का मोटर लगाई गई है। और इसमें खास बात यह है कि इस गाड़ी में आपको दो बैटरी देखने के लिए मिलता है जिसमें से एक 4.5 किलोवाट के पावर लेकर आती है और दूसरा 9.1 किलोवाट का पावर लेकर आती है।

कंपनी का कहना है कि यह दोनों बैटरी के वजह से इसकी रेंज में काफी ज्यादा हो जाता है करीब 501 किलोमीटर का एक ही सिंगल चार्ज पर रेंज आपको मिल जाता है। यह गाड़ी 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है।  

इसे भी पढे Kawasaki Ninja ZX-4R: अब मिल रहा है ₹40,000 तक की छुट, डील जल्द होगी खत्म

Ola Roadster X Plus फीचर्स 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फीचर्स वगैरा की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। साथ ही अब तक जो ज्यादा पॉपुलर हो रहा है साइड बाय साइड नेविगेशन का फीचर्स वो भी दिए जा रहे हैं। रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम इसमें दिया गया है क्रूज कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर यह सभी डिजिटल मिलते हैं। 

Ola Roadster X Plus की राइडिंग को मोड्स

इस गाड़ी में दी जाने वाली राइडिंग मोड्स की बात करें तो यह तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है। जिसमें से एक है स्पोर्ट्स मोड दूसरा नॉर्मल मोड और तीसरा इको मोड देखने के लिए मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें जीपीएस कनेक्टिविटी, स्मार्ट पार्क, प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस, वेकेशन मोड यह सभी मोड्स वगैरा देखने के लिए मिलता है। 

Ola Roadster X Plus एडीशनल फीचर्स 

बात करें इसमें दी जाने वाले एडीशनल फीचर्स की मोबाइल एप्लीकेशन दी गई है। चार्जिंग स्टेशन लोकेटर दी गई है। सीट के नीचे 3.27 लीटर की जगह मिलता है। आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट दी गई है साथ मैं लो बैट्री इंडिकेटर मिलता है। 

Ola Roadster X Plus ब्रेकिंग सिस्टम 

इस गाड़ी में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलता है। आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन शोक सस्पेंशन देखने मिलता है। Single Channel ABS मिलता है। एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दी गई है।

Ola Roadster X Plus कीमत 

अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश हो काफी ज्यादा हो तो यह गाड़ी आपकी सोच के हिसाब से सही रहेगा। और बात करें इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो इस गाड़ी की कीमत 1.15 लाख रुपए बताई जा रही है जो कि इसका एक शोरूम कीमत है।

Leave a comment