Ola Roadster X: बजट के अंदर एक बेहतर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हो तो आपकी चाहत को पूरी करने के लिए आ गया है Ola Roadster X। यह गाड़ी बहुत ही खास टेक्नोलॉजी के ऊपर बना है। कंपनी का कहना है की ये गाड़ी को एक ही बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 252 किलोमीटर की रेंज दे रही है। जो कि अब तक की सबसे ज्यादा किलोमीटर की रेंज है।
Table of Contents
रेंज है सबसे शानदार
Ola Roadster X मैं 7 किलोवाट की मोटर लगाई गई है और इसके साथ 4.5 किलोवाट की बैटरी मिलता है। आपको यह गाड़ी एक सिंगल चार्ज पर 252 किलोमीटर की रेंज से रही है और इसी के साथ इसकी बैटरी इससे 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
इसे भी पढे लेजेंडरी बाइक Yamaha RX100 की लॉन्च तारीख आई सामने, परफोरमेंस और माईलेज मैं बेस्ट
फीचर्स का कोई जवाब नहीं
Ola Roadster X में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है। जिसमें नेवीगेशन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ओटीए, क्रूज कंट्रोल, स्पीडोमीटर डिजिटल, ओडोमीटर डिजिटल, जीपीएस कनेक्टिविटी, स्मार्ट पार्क, पैसेंजर के लिए फुट्रेस्ट और सीट के नीचे 3.27 लीटर की स्टोरेज देखने के लिए मिलता है।
गाड़ी की बैटरी टाइप
आपको बता दें कि Ola Roadster X एक ही मात्रा मॉडल है जिसमें काफी सारे बैटरी वेरिएंट दिया गया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट, 4.5 किलोवाट और सबसे आखिर में 9.1 किलोवाट की बैटरी दी गई है।
गाड़ी की एक्स्ट्रा फीचर्स
Ola Roadster X मैं तीन तरीके की रीडिंग मोड्स देखने के लिए मिलता है जिसमें से एक है स्पोर्टस दूसरा है नॉर्मल और तीसरा है इको। इस गाड़ी में 4.3 इंच की कलरफुल एलसीडी डिस्पले मिलता है। इसमें चार्जिंग स्टेशन लोकेटर दिया गया है।
गाड़ी में लगी सस्पेंशन
Ola Roadster X की सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगेकी तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ ट्विन शोक सस्पेंशन मिलता है। आगे पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए सिंगल चैनल ABS मिलता है। इसमें एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलता है।
इसे भी पढे सभी फैमिली बालों की पहली चॉइस! लाजवाब डिजाइन बाली Mahindra XUV 3XO अब सिर्फ 8 लाख से सुरु
क्या रहेगी कीमत
Ola Roadster X की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 84,999 रुपए से शुरू होकर 1.05 लख रुपए तक जाती है। इसी के साथ आप इस गाड़ी को महीने की 3,154 हर महीने EMI पर खरीद पायेंगे।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com