iPhone को झुका देने वाला लॉन्च हुआ Oppo का शानदार डिजाइन वाला बजट स्मार्टफोन

अबकी बार oppo अपना बेस्ट 5G स्मार्टफोन Oppo A3x को लांच किया है इस नए फोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है जिससे यह बजट रेंज में शानदार विकल्प बनकर आ रहा है 6.6″ का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे Xiaomi 15 Series Launch Date Confirm: 300MP कैमरा तथा 5000mAh बैटरी लेकर आया ये शानदार फोन

Oppo A3x Processor

प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल में लगा है Snapdragobn 6s  5G चिपसेट। जो की 2.4GHz के स्पीड से चलता है। इसके साथ ही फोन की RAM और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM आता है और 128 बीबी का इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिससे आप 2TB तक बढ़ा सकते हो। यह प्रोसेसर डेली यूज और हल्के गेम्स वगैरह के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है और साथ ही इसमें ColorOS 14 पर आधारित Android 14 OS दी गई है।

Oppo A3x Camera Setup

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo के फोन वगैरा में कैमरा सेटअप काफी खास और कूल दिया गया है। जी हां इसमें कैमरा सेटअप ड्यूल कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ प्राइमेरी कैमरा 8MP का मिलता है और साथ मैं 5MP का secondary सेन्सर दिया हुआ है। आगे की तरफ सेल्फ़ी बगेर के लिए इसमे 12MP का सेल्फ़ी सेन्सर मिलता है।

Oppo A3x Battery Charging

बैटरी कपैसिटी की बात करे तो इसमे बैटरी लगा है 5100mAh की बैटरी जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 45watt का फ्लैश चार्जर मिलता है। नॉर्मल इस्तेमाल पर ये बैटरी कम से कम एक दिन तक आराम से बैकअप देने वाला है।

Leave a comment