6000mAh बैटरी साथ में 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Oppo A5i सीरीज, सिर्फ ₹14000 में

Oppo A5i सीरीज: कंपनी ग्लोबल मार्केट पर दो नए फोन को उतारा है जिनका नाम है OPPO A5i और OPPO A5i Pro। कंपनी इन दोनों फोन को 4G Processor के साथ लांच किया है। साथ ही इन दोनों नए स्मार्टफोन पर Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर को साथ पेश की है। चलिए चलकर जानते हैं इस फोन में और क्या-क्या फीचर्स दिया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo A5i सीरीज डिसप्ले 

बात करें अगर इस मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में तो इन दोनों फोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की IPS LCD डिस्पले पैनल पर आता है। इसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है साथ मैं ये दोनो फोन की डिस्प्ले मैं 1000 nits तक का पिक ब्राइटनेस दिया गया है। इन दोनों फोन में आउट डोर फोन इस्तमाल के लिए anti-glare कोटिंग दी गई है। 

Oppo A5i सीरीज प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो इन दोनों फोन में एक ही प्रोसेसर दी गई है। इसमें Snapdragon 4G 6s Gen 1 चिपसेट मिलता है। इन दोनों फोन में एंड्रॉयड वर्जन 15 दी गई है। स्टोरेज और राम की बात करे तो OPPO A5i में 6GB RAM + 128GB Storage मिलता है और OPPO A5i Pro में 8GB RAM + 128GB Storage दिया गया है। 

इसे भी पढे चकाचक क्या मिला मॉडल में लांच होने जा रही है Vivo T4 Ultra, 6000mAh की बैटरी साथ और भी बहत कुछ

Oppo A5i सीरीज की कैमरा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ दोनों कैमरा पर अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल मिलता है। Oppo A5i में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है और Oppo A5i Pro मैं 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिलता है। दोनों मोबाइल पर आगे की तरह 5 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा दी गई है। 

Oppo A5i सीरीज की बैटरी

बैटरी दोनों मॉडल पर अलग-अलग दी गई है। Oppo A5i मॉडल की बात करें तो इसमें 5100mAh की बैटरी मिलता है और Oppo A5i Pro में 6000mAh की बैटरी मिलती है। 

Oppo A5i सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो Oppo A5i Pro को फिलिपिंस मैं लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत PHP 9,000 बताया जा रहा है। इंडियन करेंसी मैं 14,000 रुपए के आसपास होता है। वही Oppo A5i के ऊपर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है।

Leave a comment