12GB+12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ oppo K12 Plus का 50MP कैमरा वाला smartphone

12GB+12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ oppo K12 Plus का 50MP कैमरा वाला smartphone। oppo ने अबकी बार फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए अपना एक बेहद बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है जो की आता है Oppo K12 Plus के नाम से। अभी तक बाजार में ऐसी कोई फोन है जो बजट सेगमेंट के अंदर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं लेकिन oppo की तरफ से आने वाला यह फोन बजट सेगमेंट के अंदर आता है और सभी फोन को मात भी देने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स ही वैसे तगड़ी मिलती है। तो चलिए इस मोबाइल की कुछ बेहद खास फीचर्स और इसके डिजाइन के बारे में बात करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे iPhone 17 Pro Max की फीचर्स हुई लीक, लाइफ चेंज कर देने बाला अपग्रेड के साथ होगा लॉन्च

oppo K12 Plus Display

अगर इस मोबाइल की डिस्प्ले डिजाइन के बारे में तो इसमें काफी अट्रैक्टिव डिस्प्ले दिया गया है जो कि आपके एंटरटेनमेंट देखने के एक्सपीरियंस को को और भी जो लेवल तक ले जाएगा। डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें मिलता है 6.7″ का FHD+ डिस्प्ले जिंसए 120Hz रिफ्रेश रेट आता है और साथ में HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन दिया है

oppo K12 Plus Processor

प्रोसेसर की बात करें तो उसमें लगा है Mediatek Dimensity 6300 5G चिपसेट जो अच्छी खासी गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बेहतर साबित हुआ है शादी इसमें 12+12GB वर्चुअल RAM मिलता है साथ ही स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आता है 256GB इंटरनल स्टोरेज। ऑपरेटिंग सिस्टम इसमे Android V14 आता है।

oppo K12 Plus Camera

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैमरा की बात कर दो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो की 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ मैं सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए आगे की तरफ 12MP का सेल्फ़ी सेन्सर मिलता है। विडिओ रिकार्ड आप FHD पर कर सकते हो।

oppo K12 Plus Battery

बैटरी वगैरा की बात करें तो बैटरी के लिए आपको इस मोबाइल में 6100mAH की पावरफुल तागड़ी बैटरी मॉड्यूल मिलने वाला है जिसका बैकअप कम से कम एक दिन तक रहेगा और तो और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120watt का चार्जर मिलता है।

oppo K12 Plus Expected Price And Launch Date

इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो जैसे कि यह फोन एक मिड रेंज सेगमेंट के अंदर आने वाला फोन होने वाला है तो इसकी कीमत करीब करीब 15000 से लेकर 18000 के अंदर रहेगा और इसकी लॉन्च तारीख की बात करें तो लॉन्च तारीख को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म सामने नहीं आया है यह मोबाइल जैसे ही लांच होने जाएगा तभी पता चल जाएगा।

Leave a comment