Patanajali Electric Scooter मिल रहा है मोबाइल से भी सस्ते कीमत पर? आईए जानते है

आजकल गूगल खोलते ही एक चीज ज्यादा ट्रेड होते हुए नजर आ रही है वो है रामदेव बाबा के ब्रांड के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम दिया गया है Patanjali Electric Scooter। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह गाड़ी की कीमत सिर्फ ₹14000 बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि ₹14000 मे एक फ्लैगशिप फोन नहीं आया तो यह गाड़ी कहां से आ गया। इसी को जांच ने के लिए हम बाजार में और इंटरनेट में बहुत रिसर्च करने के बाद हमें जो नतीजा मिला है वह जानकर आप चौंक जाओगे। लेकिन उससे पहले जानते हैं कि Patanajali Electric Scooter को लेकर अब तक मार्केट में क्या जानकारी उपलब्ध है। 

अबतक की जानकारी Patanajali Electric Scooter को लेकर 

  • सबसे पहले जानते हैं कि अब तक मार्केट में इस गाड़ी को लेकर क्या जानकारी सभी उपलब्ध है। सबसे पहले बात यह आती है कि इस गाड़ी की कीमत ₹14000 बताई जा रही है जो की एक फोन की कीमत से भी सस्ती है। 
  • गाड़ी के रेंज के बारे में भी जिक्र किया गया है जो की एक सिंगल चार्ज पर 440 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। 
  • और इसमें एक्सचेंज लिथियम आयन बैटरी लगी है जो चार्ज खत्म होने पर दूसरा चेंज कर सकते हैं। 
  • साथ ही इस गाड़ी की चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे बताई जा रही है। 
  • इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा बताया गया है। 
  • और इस गाड़ी की वजन 75 से 80 किलोग्राम के बीच में रहेगा। 
  • गाड़ी की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस गाड़ी में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिलता है 
  • और इसकी कलर वेरिएंट का भी जिक्र किया गया है कि इसमें सफेद नीला ग्रे और काला रंग में यह गाड़ी उपलब्ध है। 

इसे भी पढे सिर्फ 10,903 रुपया दे कर ले जाए घर Maruti Baleno, जाने पूरी फाइनेंस प्लान

टीम की छान बीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब भी हमें यह बात पता चली हम मार्केट में इस गाड़ी की छानबीन की। यह गाड़ी रामदेव जी के मशहूर ब्रांड पतंजलि के नाम से प्रचलित हो रहा है। पतंजलि एक आयुर्वेदिक मेडिसिन और साबुन वगैरह बनाती है। इसी खबर की सच को परखने के लिए हम सबसे पहले स्कूटर के बारे में बताई गई जानकारी कब पब्लिश हुआ है इसको चेक किया। कहीं यह 1 अप्रैल का तो ना हो ताकि कोई अप्रैल फूल बना सके। लेकिन पता चलता है कि यह खबर एक महीने के पहले है। 

नतिजा 

हमारी टीम रिसर्च करने के बाद उन्हें यह लगता है कि यह खबर झूठी हो सकती है। क्योंकि आज तक मार्केट में कितने सारे बड़े-बड़े टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों है जो इसी सभी फीचर्स को एक लाख में और उसे अधिक में दे रहे हैं तो भला ₹14000 में कौन इतने सारे खूबियां एक गाड़ी में दे रहा है।

Leave a comment