Post Office RD Scheme: सिर्फ ₹100 महीना देकर 5 साल के बाद 2 लाख से भी ज्यादा का रिटर्न पाए। पोस्ट ऑफिस की तरफ से एक बेहतरीन स्कीम आम लोगों के लिए सरकार ने बनाई रखी है। जिसमें हर महीने में ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ा सा अमाउंट का निवेश करके 5 साल बाद एक मोटी रकम पाए। पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई गई इस स्कीम को RD रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम बोला जाता है। यह स्कीम हर कोई कर सकता है।
हर कोई को करना चाहिए क्योंकि आजकल इस महंगी जमाने में अगर आज आप इनवेस्ट करेंगी बाद में आप उसकी अच्छी रिटर्न पा सकेंगे। जिससे आपकी भविष्य के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए चलकर जानते हैं क्या है इस पोस्ट ऑफिस की RD Scheme। और कितना क्या कुछ रिटर्न मिलेगा इन सभी के बारे में आईए चलकर जानते हैं।
Table of Contents
Post Office RD Scheme
सरकार के द्वारा चलाई गईं Post Office की RD Scheme के तहत आपको हर महीने ज्यादा नहीं बल्कि सिर्फ ₹100 अगले 5 साल तक जमा करना है। और फिर 5 साल के बाद इस स्कीम की 6.7% ब्याज दर हर साल के हिसाब से आपको एक मोटी रकम दिया जाता है। लेकिन आपको इस अकाउंट के अंदर हर महीने ₹100 निश्चित डालना ही पड़ेगा और 5 साल के बाद आपको रिटर्न निश्चित ही मिलेगा वह भी बड़ी।
इसे भी पढ़े Swarail अभी Android और iOS दोनों मैं उपलब्ध: IRCTC के App को भी पीछे छोड़ दिया, जानिए वजह
RD Scheme Return
अगर आप 5 साल के लिए हर महीने ₹100 का इन्वेस्ट करते हैं तो फिर 5 साल के बाद आप कुल मिलाकर 1,80,000 रासी जमा कर चुके होंगे। फिर 6.7% की सालाना ब्याज दर के हिसाब से लगभग 34,097 रुपए हो जाएंगे। सभी को मिलाकर 5 साल के बाद आपको मेच्योरिटी अमाउंट 2,14,097 रुपए दिए जाएंगे। जो की एक बहुत ही बड़ी रकम है।
5 साल के बाद क्या करे
तो जब आपका इस स्कीम के तहत 5 साल पूरा हो जाते हैं तब आप इस स्कीम को वहीं पर बंद कर सकते हैं या फिर इसे आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस स्कीम को 5 साल के बाद अगर जारी रखते है तो आपको पहले ब्याज की जैसा ही 6.7% का ही ब्याज मिलेगा। इसको एक्सटेंड अकाउंट का नाम दिया जाता है।
एक्सटेंड अकाउंट के तहत जब भी चाहे इसको बंद कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि इसमें साल का ही मिलेगा। मतलब अगर आप इसको 1.6 साल मैं बंद करना चाहते हैं तो आपको एक साल का RD ब्याज मिलेगा बाकी 6 महीने का सिर्फ आपको पोस्ट ऑफिस सर्विस अकाउंट मैं मिलने बाली 4% का ब्याज दिया जाएगा।
RD लोन लेने की सुविधा
इस स्कीम में आपको पोस्ट ऑफिस लोन लेने की सुविधा दे रहा है। मतलब आप इस स्कीम से लोन तभी ले सकते हैं जब भी आप इस स्कीम पे 12 किस्ती रासी जमा कर देते हैं तब जा कर आप इससे 50% ही लोन ले सकते है। लेकिन आपको इसका ब्याज RD Fund ब्याज से अधिक देना पड़ेगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com