Priya Saroj Net Worth: अभी सुर्खियों में चलने बाली Priya Saroj की इंटरनेट पर कहीं पर भी प्रिया सरोज की कुल संपत्ति को लेकर बात नहीं की गई है। हालांकि न्यूज़ रिपोर्ट से पता चला है कि 2024 में उनकी संपत्ति 11.45 लख रुपए के आसपास रही थी। फिलहाल खबर यह है कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की तारीख पक्की हो गई है।
18 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली है शादी से पहले सगाई की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। शादी से पहले 8 जून 2025 को सगाई होने जा रही है। यह सगाई लखनऊ के एक लग्जरी होटल में आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों के करीबी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
Table of Contents
Priya Saroj बायोग्राफी

Priya Saroj का जन्म 23 नवंबर 1998 उत्तर प्रदेश के Varanasi में हुआ था। उनके पिता का नाम तूफानी सरोज है। प्रिया सरोज इंडियन पॉलीटिशियन के साथ लॉयर भी हैं। प्रिया सरोज भारत के सबसे युवा महिला सांसद है। उनकी एजुकेशन लाइफ के बारे में बात करें तो वह अपनी स्कूल शिक्षा दिल्ली के अंदर एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट में की है। फिर को हायर एजुकेशन में बैचलर आफ आर्ट्स में स्नातक हासिल किए हैं वह भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रिया सरोज ने नोएडा में अवस्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी के ऊपर स्नातक हासिल की है।
इसे भी पढे Priya Saroj और Rinku Singh की सगाई तारीख हुई फाइनल, इस दिन लएगे सात फेरे
Priya Saroj Net Worth
प्रिया सरोज की नेटवर्क के बारे में आधिकारिक तौर पर कहीं पर भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन नवभारत टाइम के एक रिपोर्ट में पता चला है कि उनके पास 11.25 लाख है। जो 2024 लोकसभा चुनाव मैं दिए गए हलफनामे के अनुसार दो अलग-अलग बैंक अकाउंट को मिलाकर यह रकम है। अरे यह भी पता चला है की ज्वेलरी के नाम पर सिर्फ उनके पास 32000 का है कि गोल्ड है।
अभी हाल ही में 8 जून को उनकी सगाई होने वाली है क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ। और फिर उसके बाद 18 नवंबर 2025 को दोनों साथ फेरे लेने वाले हैं। इसी साल जनवरी में दोनों की रिश्ते पक्का किया गया था।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com