Raja Raghuvanshi Death Case: Sonam Raghuvanshi की सास ने कहा दुल्हन Honeymoon के लिए Ticket Book की थी

Raja Raghuvanshi Death Case: मेघालय के शिलांग मैं Raja Raghuvanshi Death Case को लेकर अब बहुत बड़ी बयान उनके मां के तरफ से सामने आ रही है। Raja Raghuvanshi के पत्नी Sonam Raghuvanshi को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे में बदहवास हालत मैं पाया गया है। वही Raja Raghuvanshi की मां ने बेटे की मौत पर एक चौका ने वाली बात का खुलासा की है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी ने हनीमून के लिए टिकट बुक कि थी। इसीलिए वापस आने का कोई प्लान नहीं था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया को बयान देते हुए Raja Raghuvanshi के मां ने अब बात का खुलासा करते हुए कहा कि मुझे शुरू से ही खतरा महसूस हो रहा था। मुझे लग रहा था कि कुछ प्लानिंग चल रही है। क्योंकि Sonam ने कहां की “चेन पहन कर चलना है तब कुछ अजीब महसूस हुआ और मैं डर गई। और मुझे लगा कि इसमें कुछ प्लानिंग है।”

Raja Raghuvanshi की मौत उनकी मां पूरी तरह से टूट गई है राजा रघुवंशी के मां ने कहा कि मेरे बेटे के साथ जो हुआ वह कोई हादसा नहीं है यह सोची समझी एक साजिश है। मेरे बेटे को नया तभी मिलेगा जब दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाएगी। मेरा बेटा अब लौट कर नहीं आने वाला लेकिन मैं चाहता हूं कि जो भी उसके साथ यह सब किया है उसे फांसी दिया जाए। 

क्या है पूरी घटना 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raja Raghuvanshi शादी के बाद अपनी पत्नी Sonam Raghuvanshi के साथ हनीमून जाने का योजना बनाई थी। हनीमून में जाने के लिए Sonam Raghuvanshi ने हनीमून टिकट बुक की थी। लेकिन हनीमून से लौटने का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। न ही लौटने का टिकट खरीदा गया था। तो जब राजा रघुवंशी की मौत उनके परिवार वालों को पता चला तब उनको बहुत शोक हुआ कि यह कोई हादसा नहीं है बल्कि पहले से ही रचाई गई सोची समझी साजिश थी।

इसे भी पढे Rinku Singh और Priya saroj Engagement के दौरान क्यूं रो पड़े सांसद Priya Saroj, जानिए इस लेख मैं

Raja Raghuvanshi और Sonam Raghuvanshi दोनों में 11 मई को शादी की थी। दोनों ही हनीमून में नॉर्थईस्ट जाने का योजना बनाया था। दोनों ही 21 मई को गुवाहाटी पहुंच गए और 22 मई को शिलांग चले गए। सोनम की फोन 23 मई को स्विच ऑफ बता रही थी। 24 मई को किराए का स्कूटर एक पहाड़ी के पास लावारिस हालत में पाई गई। काफी खोजबीन के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश खाई में मिली और Sonam Raghuvanshi गायब थी।

Leave a comment