Rajasthan BSTC Answer Key 2025 Out Now: एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है उन स्टूडेंट के लिए जो Rajasthan BSTC (Pre D.El.Ed) Exam 2025 दिए थे। ये एग्जाम को 1 जून 2025 को किया गया था। अर अभी इस एग्जाम का आंसर की को रिलीज कर दिया गया है। स्टूडेंट जा कर इसी वक्त अपने ऐस्टीमेटेड स्कोर को चेक करके जान पाएंगे रिजल्ट जारी होने से पहले ही।
आंसर की को VMOU (Vardhman Mahavir Open University) के द्वारा जारी की गई है जो आज यानी 5 तारीख को रिलीज हुई है। आंसर की को ऑफिशल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। यह आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में अवेलेबल है।
Table of Contents
Rajasthan BSTC Answer Key 2025 केसे चेक करे
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- जाने के बाद होम पेज पर “Pre D.El.Ed 2025 Answer Key” लिंक होगा। उसको क्लिक करें
- अभी आप आपके क्वेश्चन पेपर सेट को क्लिक करें और आंसर पेपर के पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिए
200 क्वेश्चन का एग्जाम हुआ था और अधिकतम मार्क 600 का था प्रत्येक क्वेश्चन 3 मार्क का था। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग को नहीं रखा गया है।
इसे भी पढे JAC Jharkhand Board 12th Arts Result 2025: Direct Link, Pass Percentage सब कुछ इस लेख मैं
आंसर गलत लगने पर ऑब्जेक्शन दाखिल करें
अगर आपको किसी भी आंसर गलत लगती है तो आप आंसर की के ऊपर ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। हालांकि ऑब्जेक्शन दाखल करने की विंडो 5 से 9 जून तक खुली रहेगी। प्रत्येक ऑब्जेक्शन आंसर के ऊपर आपको ₹100 देना पड़ेगा साथ ही आंसर में क्या त्रुटि है यह भी आपको बताना पड़ेगा वहीं से पोर्टल के ऊपर। पोर्टल पर ऑब्जेक्शन दाखिल करने के लिए आप आपका रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से एंटर करें और अपना ऑब्जेक्शन दाखल करें।
अगर किसी प्रकार की ऑब्जेक्शन आती है उसको देखकर और किसी भी प्रकार की बदलाव को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को 18 जून 2025 में रिलीज किया जाएगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com