सिर्फ 10 minutes मैं दे रहे हैं Ratan Tata सबको iPhone 16, मच गया हड़कंप

टाटा ग्रुप का grocery डेलीवेरी आप एक नया इतिहास रच दिया है। जहा ग्रहोकों को iPhone 16 मोडेल खरीदने के लिए लंबी लाइन देनी पड़ती थी वही दूसरी तरफ बिगबास्केट ने ग्रहोकों सिर्फ 10 से 15 मिनट्स के अंदर iPhone 16 मोडेल घर पर डेलीवेरी करने का वादा किया है। ये बात फेलते ही पूरा हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अनोखी सेवा को कंपनी ने अजी से ही 23 सितमबर 2024 से सुरू की है। पहले बिगबास्केट किराने चीजे घरेलू सामग्री डेलीवेरी करता था। अभी कंपनी अपने सेंटर मैं एलेक्टरोइक्स सामान को भी enter कर रहा है। इसिके चलते कंपनी अभी iPhone 16 को सिर्फ 10 मिनट्स मैं डेलीवेरी करने का बात बड़े ही चर्चे हो रही है और इससे कंपनी को काफी फ़ीड भी होगा।

ऑर्डर करते ही सिर्फ 10 मिनट्स मैं पाए iPhone 16 model

ये सर्विस सिर्फ अभी के व्यक्त मैं सिर्फ बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई मैं ग्रहोकों के लिए की गई है जिससे ग्रहोकों सिर्फ घर बेठकर बिगबास्केट से ऑर्डर करते ही 10 से 15 मिनट्स के अंदर iPhone 16 मोडेल उनके पास पहुँच जाएगा। moneycontrol के एक रिपोर्ट के मुताबिक BigBasket के को-फाउंडर और CEO हरि मेनन ने कहा है की ” हम अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर iPhone 16 मोडेल को लॉन्च करके हमे बहत खुसी हो रही है। जो इलेक्ट्रानिक्स स्पेस के हमारा ये सुरुवाती कदम है। ये तो बस सुरुवात है बहत ही जल्दी हम टॉप-टियर इलेक्ट्रॉनिक्स को भी बड़े रेंज मैं लॉन्च करेंगे जो इसी फास्ट डेलीवेरी के साथ उपलब्ध होगी”।

iPhone 16 मोडेल की कीमत भारत मैं क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 16 मोडेल की सुरुवाती कीमत भारत मैं 79,900 रुपए रखी गई है। ग्रहोक बिगबास्केट के जरिए ऑर्डर करके सिर्फ 10 मिनट्स मैं पा सकते हैं। ये सेवा न की केबल ग्राहक की फायदा करेगा बल्कि कंपनी को भी कई गुण ज्यादा लाभ होने बाला है।

Leave a comment