Realme C75 5G शानदार डिजाइन और मजबूती वो भी कम कीमत में

15000 से भी कम है आपका बजट और एक ऐसी फोन ढूंढ रहे हैं जो मजबूती में काफी दमदार होने के साथ साथ मोबाइल का लुक काफी आकर्षित हो। और परफॉर्मेंस काफी तगड़ी मिलती हो तो आज हम आपके लिए लेकर Realme के सस्ती सिरीज के अंदर चट्टान जेसी मजबूती बाला फोन Realme C75 5G।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आकर्षक डिजाइन साथ मैं बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी

Realme C75 5G मोबाइल का बाहरी डिजाइन काफी क्लासिक और काफ़ी आकर्षक है। आप इमेज में भी देख सकते हैं पीछे की तरफ ग्राफिक डिजाइन हुआ है इसके साथ ही 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो की फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस डिस्प्ले के ऊपर 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट देखने के लिए मिलता है। 625 पिक ब्राइटनेस के साथ 180Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने के लिए मिलता है। वीडियो वगैरा या फिर सोशल मीडिया स्क्रॉल करते टाइम डिस्प्ले को लेकर कोई भी परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े Realme GT 7 Pro गेमिंग वाले के लिए वरदान, जल्दी जाने इसकी कीमत

सस्ते कीमत मैं जबर्दस्त परफार्मेंस

मोबाइल की शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें लगी है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 की पॉवरफुल चिपसेट। साथ ही यह प्रोसेसर 6nm के ऊपर बना हुआ चिपसेट मतलब मोबाइल में बैटरी की खपत कम होने वाली है। इसके साथ ही इसमें Mali G57 GPU देखने के लिए मिलता है। ये प्रोसेसर आउटपुट काफी शानदार देती है। इस मोबाइल के ऊपर नॉर्मल टास्क वगैरह बहुत ही आसानी से कर लोगे। 4GB ओर 6GB की रैम आती है और 128GB की स्टोरेज दी गई है। आप इसका राम को वर्चुअल राम की वजह से 12GB तक बढ़ा सकते है।

Ai कैमरा फीचर्स

Realme C75 5G कैमरा पिक्चर्स की बात करें तो इसमें पीछे की तरह 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने के लिए मिल जाता है जो की काफी सारे कैमरा पिक्चर्स के साथ उपलब्ध है। साथी इसमें ऑटो फोकस, नाइट लाईट जेसी काफी सारे नोट्स वगैरा देखने के लिए मिलते हैं। फोटो एडिटिंग के लिए इसमें बहुत सारे स्मार्ट Ai फीचर्स मिल जाते हैं। सामने की तरफ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वगैरा के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़े Vivo V50 Elite Edition: 6000mAh बैटरी 50MP का कैमरा के साथ होगा लॉन्च

बैटरी भी बडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों Realme C75 5G मोबाइल की खासियत इसकी बैटरी की वजह से है। 6000mAh की बैटरी इस मोबाइल के अंदर देखने के लिए मिल जाता है साथ मैं 45 वाट का सुपरफास्ट चार्जर बॉक्स के अंदर मिल जाता है। इसमें कंपनी ने रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर्स दिया है। बड़ी-बड़ी फ्लैगशिप मोबाइल मैं भी इतने पावरफुल बड़ी बैटरी देखने के लिए नहीं मिलता है जो की इस सस्ती फोन में मिलता है।

मजबूती का कोई जवाब नही

Realme C75 5G अपने भेजो मजबूती के लिए जाना जाता है। इसमें मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेट मिलता है इस फोन को इतना मजबूत बना देता है कि अगर यह कौन थोड़ी बार हाथ से भी गिर जाए तो भी यह फोन को कुछ भी नुकसान नहीं होता है। शायद इसमें ip64 का रेटिंग दी गई है जो की धूल मिट्टी और पानी से सेफ रखता है।

इसे भी पढ़े सुई जेसी पतला Samsung Galaxy Z Fold 7, 4400mAh बैटरी के साथ जल्द होगी लॉन्च

दुनिया भर के फिचर्स बस इतने कम कीमत पर

Realme C75 5G की कीमत की खुलासा करें तो 4GB और 128GB बाली वेरिएंट की कीमत 12,999 रखी गई है। दूसरी तरफ 6GB वाली वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। अब इस फोन को अपने नजदीकी रिटेलर स्टोर या फिर कंपनी के ऑफिशल स्टोर से नहीं तो फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Leave a comment