चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी redmi ने बहत ही जल्दी अपना नोट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक बेहतरीन फोन लॉन्च करने के लिए जा रही है जो की है Redmi Note 14। ये फोन अभी अभी बहत ही जबरसदात स्पेसिफिकेशन के साथ सामने आया है जिसके बारे में आज हम इस लेख के अंदर बात करेंगे। अगर आप mi का बहत बड़े कस्टमर है तो ये मोबाइल आपके लिए हो सकता है सही साबित।
इसे भी पढ़े 5160mah की बैटरी के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी redmi के इस बजट फोन मैं, जानिए इसकी स्पेक्स
Table of Contents
Display
redmi के इस ब्रैंड न्यू नोट सीरीज redmi note 14 में डिसप्ले काफी अमेजिंग दी गई है। 6.78″ का सुपर अमोएल्ड डिस्प्ले पेनल मिलता है जो की 165Hz Refresh rate को लेकर आता है। 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दी गई है और सामने की तरफ पंच होल डिजाइन मिलता है। डिसप्ले बहत ही स्मूथ है। 4000nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। 4k वीडियो बहत ही आसान तरीके से देख सकते हो। 1 बिलियन कॉलर इसमें है। नीचे की चीन और साइड के बेजल्स बहत ही पतले है।
Processor
Redmi के इस फोन redmi note 14 मैं क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 6S Gen 2 चिपसेट मिलता है जो की फोन को प्रिमियम परफोर्मेंस प्रदान करता है। Adreno का GPU लगा है और इसमें एंड्रॉइड वर्जन 15 मिलेगा जो की OS लेटेस्ट होगा। गेमिंग के लिए और मल्टी टास्किंग के लिए ये प्रोसेसर बहत ही बेहतर है। ये एक 5G चिपसेट है।
Camera
Redmi Note 14 में केमेरा के लिए इसमें पीछे की तरफ 320mp का रीयर कैमरा मिलता है। 50mp का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12mp का डेप्थ सेंसर मिलता है। केमेरा सेटअप बहत ही अच्छा है। साथ मैं LED Flash भी मिलता है। 4K @30Fps पर विडियो बड़े ही आसानी से रिकार्ड कर सकते हो। सामने की तरफ 50mp का सेल्फी कैमरा मिलता है। HDR मोड है साथ OIS भी है।
Battery
Redmi note 14 में 7100mah की बैटरी मिलती है इसमें जिसको चार्ज करने के लिए 100वाट का चार्जर बॉक्स के अंदर दी गई है जिसके जरिए इस फोन को आप बड़े ही आसानी से 30 मिनट्स के अंदर पूरा चार्ज हो जायेगा। ये इस Mobile की खासियत है।
Ram and Storage
Redmi note 14 में खुल तीन वेरिएंट आता है एक है 12GB+128GB दूसरा है 12GB+256GB और तीसरा जो बताई गई है वो 16GB+512GB का वेरिएंट बताया गया है। Storage टाइप UfS 3.1 है।
Price
Redmi note 14 के कीमत को लेकर ऐसी कोई भी जानकारी नही मिली है लेकिन ये मोबाइल की संभावित कीमत की बात करे तो ये मोबाइल की कीमत 29,999 रुपए से लेकर 32,999 रुपए तक जाएगी। इसमें Bank Discount ऑफर भी मिलता है। 3000 रुपए तक छूट इस मोबाइल पे मिलता है। ये मोबाइल अभी ऑफिशियल लॉन्च नही हुआ है लेकिन 2025 के सुरुवत में हीं ये फ़ोन लॉन्च हो जाएगा।