Renault Boreal SUV: अगर देखा जाए SUV के आंकड़े तो पिछले कुछ सालों से भारत बाजार के अंदर SUV एक मजबूत पकड़ बनाई रखी है। हर कोई अपने फैमिली के लिए एक बेस्ट और फायदेमंद वाला SUV ढूंढ रही है। जबकि पहले से ही भारत के अंदर Mahindra XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar जेसी SUV राज कर रही है वही Renault के तरफ से आने वाला Renault Boreal SUV अभी इस सेगमेंट की नई मॉडल रहेगी। जानते हैं इस गाड़ी के कुछ खास फीचर्स और कीमत के बारे में।
Table of Contents
Renault Boreal SUV डिजाइन
इस गाड़ी में दी जाने वाली डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी मस्कुलर डिजाइन के साथ आता है और बड़ी-बड़ी एलॉय व्हील्स के साथ यह गाड़ी और भी शानदार और क्लीन दिखता है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस गाड़ी के इंटरनेशनल मॉडल में ADAS जेसी टीचर्स को शामिल किया गया है तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत के अंदर जो मॉडल लॉन्च होगा उसी में भी यह फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Renault Boreal SUV फीचर्स
रिपोर्ट से पता चल रहा है कि यह गाड़ी अभी तक लॉन्च नहीं हुई है लेकिन जो फीचर्स सामने आए हैं वह बेहद ही शानदार है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स, 10.1 इंच की इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10 इंच की डिजिटल क्लस्टर, 6 एयर बैग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, साथ मैं ADAS, ABS, ESC जेसी बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।
इसे भी पढे 80,000 कीमत पर मिल रही 100KM तक जाने बाली स्कूटर, फीचर्स देख कर रहा जाओगे दंग
Renault Boreal SUV इंजिन
गाड़ी अभी लॉन्च नहीं हुई है तो इसकी इंजन के बारे में कुछ कहना है जल्दबाजी होगी। लेकिन कई रिपोर्ट से यह पता चला है कि यह गाड़ी 4*4 मॉडल के साथ आएगा जिसमें हाइब्रिड इंजन दी जाएगी, यह गाड़ी डीजल और CNG में चलने वाली गाड़ी होगी।
Renault Boreal SUV लॉन्च और कीमत
इस गाड़ी की लॉन्च की बात करें तो यह बताया जा रहा है कि जुलाई 2026 में लांच होने वाला है और इसकी कीमत की बात करें तो यह इसकी कीमत 13 लाख से शुरू होकर 18 लाख तक जा सकती है। यह सिर्फ एक संभावित कीमत है गाड़ी जब भी लॉन्च होगा तभी इसकी असली कीमत के बारे में पता चलेगी।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com