हेलो राउरकेला कैसे हो। गर्मी में सबका बुरा हाल हो गया है। उड़ीसा के सुंदरगढ़ डिस्टिक कि सारे गर्मी में जूझ रहा है। इस तड़पती धूप को देखकर पता चल रहा है कि फिलहाल राहत मिलने का कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक तापमान में और बढ़ोतरी का संभावना लगाया जा रहा है।
म्युनिसिपालिटी और स्थानीय प्रशासन अपने लोगों से यह अपील की है कि दोपहर के समय पर बाहर न निकले और अधिक से अधिक पानी पिए। तो आईए देखते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा।
Table of Contents
भीषण गर्मी में जूझ रहा है Rourkela
आज राउरकेला में गर्मी बात रहने की संभावना लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहेगी। और सर्व निम्न तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकती है। सुबह से ही तेज धूप पूरे माहौल को तब तो बना दिया है। दोपहर के समय में लू लगने की संभावना है इसलिए बच्चे, बुजुर्ग, बीमार लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढे Ruchi Gujjar Net Worth? यहां जाने इस ख़बर के बारे में पूरा डिटेल्स
शाम के वक्त पर हल्की बिजली के साथ कहीं-कहीं जगह पर बारिश होने की संभावना है। साथ में तेज हवा होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन बारिश होने पर भी गर्मी से अभी किसी भी राहत मिलने का उपाय नहीं है।
कल का मोसम केसा था
राउरकेला में मंगलवार को यानी कल भी धूप का साया मंडराते हुए नजर आ रही थी। कल भी तापमान अधिक था लेकिन शाम के वक्त पर हॉकी पवन की झोंक शरीर को राहत दे रही थी। हालांकि रात में हल्की बारिश हुई थी लेकिन गर्मी से कोई भी राहत नहीं मिली।
Rourkela गर्मी में जूझेगा और 4 दीन
मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि ऐसी तड़पती गर्मी और चार दिन तक रहने वाला है। हालांकि बीच-बीच में हल्के पवन का झोंका शरीर को ठंड महसूस कराएगा। शाम के वक्त पर तापमान सामान्य रहने की अनुमान लगाया जा रहा है शाम के वक्त में कही कही पर हल्की और तेज़ बारिश हो सकती है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com